Portable Solar Generator: फ्री बिजली चाहिए तो घर में लगा लें सोलर जनरेटर, नहीं आएगा बिजली बिल, जानें खासियत

 
Portable Solar Generator: फ्री बिजली चाहिए तो घर में लगा लें सोलर जनरेटर, नहीं आएगा बिजली बिल, जानें खासियत

Portable Solar Generator: आजकल हर घर के बिजली का बिल हजारों में आता है. इस बिजली बिल से लोगों के घर का बजट बिगड़ जाता है. बाजार में तमाम इन्वर्टर मौजूद हैं जो आपको काफी महंगे मिलेंगे और उन्हें चार्ज भी करना पड़ता है.

आज हम आपके लिए एक ऐसा सोलर पावर जनरेटर लेकर आए हैं जिसे आप धूप की रोशनी से चार्ज कर सकते हैं और इसमें कोई बिजली बिल भी नही आएगा. बाजार में करीब 15 हजार रुपये का इनवर्टर मिलेगा जबकि ये सोलर पावर जनरेटर कम कीमत का मिलता है.

Portable Solar Generator की क्या है खासियत

इसकी खासियत है कि ये घर के किसी भी कोने में फिट हो जाता है और घर के हर सामान को आसानी से बिजली भी सप्लाई कर देता है. इसे खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. साथ ही आपको इसे फिट करने के लिए किसी इंजीनियर की भी जरूरत नहीं होती है. इससे आप आसानी से लैपटॉप, टीवी और छोटे मोटे सामान को बिजली सप्लाई कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Portable Solar Generator: फ्री बिजली चाहिए तो घर में लगा लें सोलर जनरेटर, नहीं आएगा बिजली बिल, जानें खासियत
Portable Solar Generator

इसकी क्षमता 42000mAh 155Wh है. ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अधिक समय तक पावर सप्लाई करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद आप आईफोन को लगभग 8 बार चार्ज कर सकते हैं. साथ ही लैपटॉप, रेडियो, मिनी फैन, टीवी जैसी चीजें जो लाइट जाते ही बंद हो जाती हैं. एक तरह से ये इनवर्टर की ही तरह काम करता है लेकिन जिन लोगों के पास सामान रखने की परेशानी होती है वो इसका इस्तेमाल करते हैं.

सोलर जनरेटर की क्या है कीमत

SARRVAD पोर्टेबल सोलर जनरेटर को आप Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको करीब19 हजार रुपए खर्च करने होंगे. इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं और आप इसे ऑफर के तहत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस पर आपको No-Cost EMI का ऑप्शन भी मिलता है. साथ ही इस पर कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G: स्नैपड्रगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मिल रहा बजट फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story