Portable Generator: आ गया छोटा पैकेट बड़ा धमाका! छोटे जनरेटर से चलेंगे घर के पंखे और टीवी, जानें खासियत

 
Portable Generator: आ गया छोटा पैकेट बड़ा धमाका! छोटे जनरेटर से चलेंगे घर के पंखे और टीवी, जानें खासियत

Portable Generator: आज हम आपको सौर ऊर्जा के ऐसे प्रोडक्ट के बारे में आपको बताने वाले हैं जो आपके स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि को आसानी से चार्ज कर देगा. आपको बता दें मार्केट में एक तगड़ा सोलर पावर्ड जेनरेटर आ गया है जो आसानी से इन जरूरतों को पूरा करेगा साथ ही ये बेहद किफायती है.

आजकल महंगी बिजली और बिजली कटौती की समस्या हर जगह देखने को मिल रही है. जिसके कारण लोग सौर ऊर्जा की तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं. क्योंकि सौर ऊर्जा में एक अक्षय ऊर्जा होती है. जो कभी समाप्त नहीं होती और बिजली के अपेक्षा इसमें एक बार इन्वेस्ट करना होता है.

WhatsApp Group Join Now

Portable Generator की क्या है खासियत

ये आकार में काफी छोटा होता है और आप आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं. जिस जेनरेटर के बारे में हम बता रहे हैं उसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है. टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ये घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है.

Portable Generator: आ गया छोटा पैकेट बड़ा धमाका! छोटे जनरेटर से चलेंगे घर के पंखे और टीवी, जानें खासियत
Portable Solar Power Generator

सोलर जनरेटर की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आप इसे 52,000 रूपए में खरीद सकते हैं. आप इससे किसी आईफोन को 25 बार चार्ज कर सकते हैं. ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप ट्रैवेल के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं. आप इसे सोलर पैनल 100W to 110W, 18-24V/5A के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में ये बेहद ही काम आ सकता है.

इसे भी पढ़ें: POCO C50: 5000mAh बैटरी वाले फोन की पहली सेल आज 12 बजे से शुरू, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story