comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकPower Bank AC: गर्मी में ट्रैवेल करना है तो खरीद लें पॉवर बैंक वाला एसी, जानिए कीमत

Power Bank AC: गर्मी में ट्रैवेल करना है तो खरीद लें पॉवर बैंक वाला एसी, जानिए कीमत

Published Date:

Power Bank AC: कुछ ही दिनों में गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा. ऐसे में आपको ट्रैवेल करते समय गर्मी लग सकती है. ये एक 2 इन 1 प्रोडक्ट है जो फोन को चार्ज करने के साथ-साथ कमरे को ठंडा करने का भी काम करता है. चिलचिलाती गर्मी में बाहर जाना तो दूर घर में रहना भी मुश्किल हो जाता है. ये मिनी एयर कंडीशनर ठंडी हवा देने के साथ पॉवर बैंक के तौर पर भी काम करता है. इसके जरिए आप मोबाइल, लैपटॉप या अन्य डिवाइसों को चार्ज किया जा सकता है. दावा है कि फुल चार्जिंग में ये डिवाइस करीब 6 घंटे तक चल सकता है.

ये काफी हैंडी होने के कारण आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. एक जगह से दूसरी जगह इस डिवाइस को लेकर जाया जा सकता है. इसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं. इस पॉवर बैंक के साथ आने वाली मिनी एयर कंडीशनर की फ्री शिपिंग भी है.

power bank with mini ac
power bank with mini ac

Power Bank AC की क्या है कीमत

सुपर पावर बैंक मिनी एसी की कीमत 949 रुपये है. इस डिवाइस में मल्टीग्रेड मोटर है, जो 3 फैन मोड फीचर के साथ आता है. ये काफी हैंडी होने के कारण आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. एक जगह से दूसरी जगह इस डिवाइस को लेकर जाया जा सकता है. 2 इन 1 मिनी में एयर कंडीशनर और 6000mAh बैटरी का पॉवर बैंक है.

ये एक 2 इन 1 प्रोडक्ट है जो फोन को चार्ज करने के साथ कमरे को ठंडा करने का भी काम करता है. चिलचिलाती गर्मी में बाहर जाना तो दूर घर में रहना भी मुश्किल हो जाता है. इस बार गर्मी से राहत पाने के लिए आप मिनी एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं. ये एक साथ दो काम करने वाला 2 इन 1 प्रोडक्ट है.

इसे भी पढ़ें: Electricity Bill Saving Tips: इन ट्रिक की मदद से बिजली का बिल हो जाएगा एकदम कम, जानें कैसे

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...