Powerful Solar Generator: ट्रैवलिंग के लिए आ गया साथ ले जाने वाला सोलर जनरेटर, वजन में है काफी हल्का; जानिए खूबी

 
Powerful Solar Generator: ट्रैवलिंग के लिए आ गया साथ ले जाने वाला सोलर जनरेटर, वजन में है काफी हल्का; जानिए खूबी

Powerful Solar Generator: अक्सर गर्मियों में लाइट जाने की समस्या बनी रहती है ऐसे में जो पोर्टेबल डिवाइस हैं उन्हें चार्ज करना काफी जरुरी है. ये सोलर जनरेटर आपके पोर्टेबल डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम है. इस जरनेटर की कई सारी खासियत हैं. ये सोलर पॉवर से चार्ज हो जाता है. आपको तो बस इसे सूरज की रोशनी में रखना होता है और फिर इसमें लगी हुई बैटरी चार्ज हो जाती है. पहले के समय जो जनरेटर आते थे उनमें डीजल की जरुरत पड़ती थी. आज भी वो जनरेटर आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन ये सोलर जनरेटर की बात ही कुछ अलग है.

इस सोलर पावर्ड जेनरेटर में 100 Watt का AC आउटपुट देखने को भी मिल जाता है. इसके अंदर तेजी से चार्ज होने वाली Li-Ion बैटरी को इस्तेमाल की जाती है. इसके अंदर एक एलईडी लाइट भी लगाई जाती है जिसका इस्तेमाल आप जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं.

Powerful Solar Generator की क्या है खूबी

इसमें 130 Watt की क्षमता मिल जाती है जिसकी वजह से ये आपके डिवाइसेज को चार्ज करने में सक्षम रहता है. UPS की तरह भी ग्राहक इसे सोलर पावर्ड जनरेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने डिवाइसेज को पावर प्रोवाइड कर सकते हैं, ये आकार में छोटा होता है साथ ही साथ इसकी मदद से आप कई बार अपने स्मार्टफोन से लेकर पावरबैंक और अन्य डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कहीं जरूरत पड़ने पर इस पोर्टेबल सोलर पावर्ड जेनरेटर को कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं और आप इसका इस्तेमाल करके कहीं पर भी पावर सप्लाई कर सकते हैं. इस पोर्टेबल सोलर पावर्ड जेनरेटर में 2 AC कनेक्टर पोर्ट्स भी मिल जाते हैं जिनसे आपके डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है. ये पोर्ट्स बेहतरीन तरीके से काम करने में सक्षम होते हैं. इसकी कीमत 17,999 रूपए है. आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Smart TV Offer: ब्रांडेड स्मार्ट टीवी की रेंज में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 55 इंच 4K क्वालिटी का लीजिये मजा, जानें कीमत

Tags

Share this story