Probuds N31 Neckband: 45+ घंटे के प्लेटाइम के साथ आ गया बेहतरीन नेकबैंड, जानिए खासियत

 
Probuds N31 Neckband: 45+ घंटे के प्लेटाइम के साथ आ गया बेहतरीन नेकबैंड, जानिए खासियत

Probuds N31 Neckband: म्यूजिक लवर्स के लिए लावा ने एक बेहतरीन नेकबैंड पेश किया है. ये नेकबैंड आपके बजट में एक दम फिट बैठेगा. अगर आप बाजार में कोई महंगा नेकबैंड लेने की सोच रहे हैं तो एक मिनट रुक जाइये. ये नेकबैंड आपको कम रेट में वही साउंड क्वालिटी देंगे जो आप महंगे नेकबैंड में सुनते हैं. लावा का नेकबैंड 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इन्तजार की घड़ियां बस कुछ ही घंटों में ख़त्म होने वाली हैं. लावा भारत में प्रोबड्स का नया मॉडल 4 अप्रैल 2023 को लॉन्च करने वाली है. कंपनी द्वारा पहले ही पुष्टी कर दी गई है.

लाव की ओर से आधिकारिक तौर प्रोबड्स एन31 नेकबैंड का टीजर भी जारी कर दिया गया है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसका टिजर लॉन्च होने से कुछ घंटों पहले जारी किया है. आजकल के ट्रेंड को देखते हुए कंपनी फायरफ्लाई ग्रीन कलर ऑप्शन में डिवाइस को पेश करने वाली है.

WhatsApp Group Join Now

Probuds N31 Neckband की क्या है कीमत

इसकी कीमत 1,000 रुपये से कम हो सकती है. डिजाइन को देखकर इसे 1,000 रुपये से कम के सबसे अच्छे नेकबैंड में से एक है. इसके टीजर को टैगलाइन “स्ले द लिमिट्स” के तहत लॉन्च किया जाएगा. ये टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है. डिवाइस लेटेस्ट तकनीक के तहत “ओके गूगल” और “हे सिरी” के लिए वॉयस असिस्टेंट-सपोर्ट के साथ होगा.

नेकबैंड में कंपनी दे रही वारंटी

रजिस्ट्रेशन पर अतिरिक्त 2 महीने की वारंटी मिलेगी. Probuds N31 के दो कलर ऑप्शन्स वाइल्ड रेड और पैंथर ब्लैक भी उपलब्ध होगे. N31 नेकबैंक में इमर्सिव हाई बास साउंड आउटपुट, डुअल डिवाइस पेयरिंग, डेडिकेटेड प्रो-गेम मोड और 10mm डायनामिक ड्राइवर्स प्रदान करता है. प्रोबड्स एन31 में 280 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो 45+ घंटे का प्लेटाइम प्रदान करती है.

इसे भी पढ़ें: Smartphone Under 14K: बजट में मिल रहे ट्रिपल कैमरे वाले फोन, जानें इस रेंज में कौन सा हैंडसेट है बेस्ट

Tags

Share this story