Ptron Bassbuds Zen: सिनमेटिक 3D साउंड क्वालिटी के साथ आ गया ईयरबड्स, जानिए फीचर्स

 
Ptron Bassbuds Zen: सिनमेटिक 3D साउंड क्वालिटी के साथ आ गया ईयरबड्स, जानिए फीचर्स

Ptron Bassbuds Zen: अगर आप काफी देर तक क्वालिटी म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो ये ईयरबड्स तुरंत घर ले आएं. इनमे आपको सिनमेटिक 3D साउंड क्वालिटी की आवाज मिलेगी. साथ ही 50 घंटे का बैटरी बैकअप भी मिलेगा. ये ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आता है. इन्हें अमेजन से खरीदा जा सकता है. ग्राहक इन्हें ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसमें ENC और TruTalk टेक्नोलॉजी के साथ क्वॉड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक ये कॉल्स के दौरान एनवायरमेंटल नॉयज को 30dB तक कम करते हैं. कुछ बैंक कार्ड्स के साथ ग्राहक एडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

Ptron Bassbuds Zen: सिनमेटिक 3D साउंड क्वालिटी के साथ आ गया ईयरबड्स, जानिए फीचर्स
Ptron Bassbuds Zen

चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है. ईयरबड्स को पूरी तरह चार्ज होने में करीब 1 घंटे का समय लगता है. वहीं, केस 1.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो पाता है. ये यूजर्स को टोटल 50 घंटे की बैटरी बैकअप देता है. ये बड्स डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Ptron Bassbuds Zen: सिनमेटिक 3D साउंड क्वालिटी के साथ आ गया ईयरबड्स, जानिए फीचर्स
Ptron Bassbuds Zen

Ptron Bassbuds Zen की क्या है कीमत

इन बड्स को ग्राहक सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें टच कंट्रोल्स, पैसिव नॉयज कैंसलेशन, वॉयस असिस्टेंटस, इंटीग्रेटेड म्यूजिक और कॉल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. ये बड्स डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें लो-लेटेंसी ऑडियो और वीडियो सिंक फीचर्स भी मौजूद हैं.

Ptron Bassbuds Zen: सिनमेटिक 3D साउंड क्वालिटी के साथ आ गया ईयरबड्स, जानिए फीचर्स
Ptron Bassbuds Zen

कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इन बड्स में टोटल 50 घंटे तक बैटरी मिलेगी. हालांकि, ये बैटरी चार्जिंग केस के साथ मिलेगी. चार्जिंग केस की बैटरी 400mAh की है. वहीं, बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है. दोनों ही बड्स में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Oppo Reno 10: लॉन्चिंग से पहले ओपो के इस 5G फोन के फीचर्स हुए लीक, जानिए खूबी

Tags

Share this story