Realme 10 Pro 5G: बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए कोका कोला एडिशन वाला रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन लांच हो गया है. फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं. अगर आप कोल्ड ड्रिंक के शौकीन है तो आपको फोन का डिजाइन और फीचर दोनों पसंद आ सकता है. कोका-कोला एडिशन रियलमी 10 प्रो 5जी लॉन्च हो गया है. जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका डिजाइन है. कोका कोला एडिशन में ब्लैक और लाल-काला कलर से डिजाइन है. इसमें कस्टमाइज सिम कार्ड निडल, मैट इमिटेशन मेटल प्रोसेस, कोका-कोला रिंगटोन समेत नोटिफिकेशन के लिए बोतल ओपनिंग साउंड मिलेगा. फोन में आपको कोका-कोला रिडिजाइन्ड ऐप्स आइकन्स देखने को मिलेंगे.
रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में पीछे एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर है. फ्रंट के लिए डिवाइस में 16MP का सेल्फी कैमरा है. यह 14 फरवरी से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और देश भर में फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
Realme 10 Pro 5G की क्या है कीमत
लॉन्चिंग के दौरान कोका कोला एडिशन की कीमत 20,999 रूपए है. फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के सिंगल ट्रिम में उपलब्ध होगा. यह डिवाइस रियलमी के अपने कस्टमाइज UI के नवीनतम एडिशन द्वारा संचालित है, जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है. स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड), एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और 5जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है.

स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. एक बार चार्ज करने पर एक दिन तक चल सकती है. कोका-कोला एडिशन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट पैनल है. गैजेट क्वालकॉम SM6375 स्नैपड्रैगन 695 5G द्वारा संचालित है.
इसे भी पढ़ें: Solar Energy: गर्मियों में लाइट गुल होने पर भी आती रहेगी बिजली! घर ले आएं सोलर जनरेटर, जानें कीमत