Realme Buds Air 5 Pro: नॉयस कैंसलेशन फीचर के साथ रियलमी देगा Oneplus Buds को टक्कर, जानें कीमत

 
Realme Buds Air 5 Pro: नॉयस कैंसलेशन फीचर के साथ रियलमी देगा Oneplus Buds को टक्कर, जानें कीमत

Realme Buds Air 5 Pro: अगर आपको म्यूजिक सुनना बेहद पसंद है तो आप रियलमी का बड्स एयर 5 प्रो खरीद सकते हैं. रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए बड्स एयर 5 प्रो लॉन्च किया है. ईयरबड्स की सेल 31 मई से रियलमी चीन की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी. 40 घंटे तक बैटरी लाइफ का दावा करने वाले ईयरबड्स नॉयज कैंसलेशन का भी सपोर्ट करते हैं. इसमें दो ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिसमें 11mm वूफर और 6mm माइक्रो प्लेन ट्विटर हैं. इसको फुल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है. अन्य फीचर्स में गेमिंग के लिए 40ms लो लेटेंसी मोड, IPX5 वाटरप्रूफ रेटिंग और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल है. इसका मुकाबला सीधे वनप्लस बड्स से होगा.

बड्स में 6 माइक्रोफोन AI डील कॉल नॉयज रिडक्शन, बीमफॉर्मिंग नॉयज रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस्ड ENC और क्लियर साउंड के लिए DNN एल्गोरिदम दिया गया है. ये एकोस्टिक साउंड के लिए 20-40KHz की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज देते हैं.

Realme Buds Air 5 Pro की क्या है कीमत

ईयरबड्स की कीमत CNY 399 (लगभग 4,722 रुपये) है. ईयरबड्स वर्तमान में Realme ऑनलाइन स्टोरे पर सिर्फ चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. TWS ईयरबड्स The City of Sunrise और Starry Night Dark कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. ईयरबड्स की बिक्री 31 मई से शुरू होगी. इसमें दो ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिसमें 11mm वूफर और 6mm माइक्रो प्लेन ट्विटर हैं. इसको फुल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है. अन्य फीचर्स में गेमिंग के लिए 40ms लो लेटेंसी मोड, IPX5 वाटरप्रूफ रेटिंग और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल है.

WhatsApp Group Join Now

इसमें दो ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिसमें 11mm वूफर और 6mm माइक्रो प्लेन ट्विटर हैं. ईयरबड्स 50dB तक नॉयज रिडक्शन का सपोर्ट करते हैं. ईयरबड्स एक बार चार्ज होकर चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं. वहीं बिना चार्जिंग केस के 11 घंटे तक इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. ईयरबड्स ब्लूटूथ v5.3 के साथ AAC, SBC और LDAC जैसे ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Lava Agni 2 5G: बाजार में अपना जलवा दिखाने 16 मई को आ रहा है लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story