Realme C53: जल्द बिक्री के लिए मार्केट में एंट्री करेगा रियलमी का धांसू फोन, जानिए फीचर्स

 
Realme C53: जल्द बिक्री के लिए मार्केट में एंट्री करेगा रियलमी का धांसू फोन, जानिए फीचर्स

Realme C53: कम दाम वाला ये फोन मलेशिया में पेश किया गया है और साथ ही कंपनी की वेबसाइट में लिस्ट हो गया है. बहुत जल्द इसे भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. रियलमी के इस फोन को दो कलर में पेश किया गया है जिसमें Champion Gold और Might Black शामिल है. अगर आप ये फोन लेना चाहते हैं तो इसकी जगह नार्ज़ो एन53 भी ले सकते हैं. ये सारे फ़ीचर्स आपको एन53 में मिल जाएंगे. इसकी डिस्प्ले काफी क्लियर है जिसमें 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाती है.

अगर आप सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी आपके लिए सी53 फोन लेकर आया है. इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का धांसू कैमरे मिल रहा है. बेहतरीन परफॉर्मेन्स के लिए इसमें ऑक्टा कोर यूनिसोक T612 प्रोसेसर दिया गया है. मेमोरी के लिहाज से इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Realme C53 के क्या हैं फीचर्स

बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की दमदार बैट्री दी गई है जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है. सस्ते फोन की रेंज में इससे अच्छा कोई दूसरा ऑप्शन नही है. रियलमी के फ़ास्ट चार्जिंग आपको कहीं भी दिक्कत पैदा नहीं होने देगी. बजट रेंज में आने वाले फोन की कीमत MYR 550 (करीब 9,810 रुपये) है. अब ये कीमत एक बजट फोन की होती है. भारत में फिलहाल इसी का रिब्रांडेड वर्जन नार्ज़ो एन53 मौजूद है.

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, हेडफोन जैक, वाईफाई सपोर्ट और USB टाइप सी दी गई है. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस बजट फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है जो जबरदस्त फोटो देता है साथ ही 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा दिया है. अक्सर लोग फंक्शन में सेल्फी लेते हैं तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G: लूट मच गई! रेडमी का 48MP कैमरे वाले फोन की कीमत में हुई कटौती, जानिए ऑफर

Tags

Share this story