Realme GT 3: 240 वॉट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी वाले स्मार्टफोन की आ गई लॉन्चिंग डेट, जानिए खासियत

 
Realme GT 3: 240 वॉट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी वाले स्मार्टफोन की आ गई लॉन्चिंग डेट, जानिए खासियत

Realme GT 3: आपके पुराने फोन को अगर चार्ज करने में आधा घंटा या इससे ज्यादा लगता है तो आपके लिए नया 240 वॉट वाला फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन आने वाला है. कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि वो 28 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना रियलमी जीटी 3 लॉन्च करेगी. रियलमी अपने GT 3 को भारत में रियलमी GT Neo 5 के नाम से लॉन्च करेगी. MWC इवेंट हर साल की तरह इस बार भी स्पेन के बार्सिलोना में होगा. इसके स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जिसे 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है.

रियलमी जीटी 3 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K डिस्प्ले होने की संभावना है. ये लेटेस्ट Android 13-आधारित Realme UI 4.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चल सकता है. स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है जो 240W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आएगी. इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Realme GT 3: 240 वॉट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी वाले स्मार्टफोन की आ गई लॉन्चिंग डेट, जानिए खासियत
Realme GT 3

Realme GT 3 की क्या है लॉन्चिंग डेट

रियलमी जीटी 3 की लॉन्चिंग 28 फरवरी को रात 8.30 बजे IST से शुरू होगा. लाइवस्ट्रीम देखने के लिए आप कंपनी के सोशल मीडिया चैनल और YouTube चैनल पर जा सकते हैं. लाइव अपडेट पाने के लिए आप नीचे एम्बेड किए गए लाइवस्ट्रीम लिंक पर भी टैप कर सकते हैं.

इस फोन में क्या हो सकते हैं फीचर्स

रियलमी जीटी3 के साथ, जो 240 वॉट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी-दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग पावर के साथ आएगा. ये फोन ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेंसर और 2 MP सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: URBAN Fit Z: 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आ गई ”मेड इन इंडिया” स्मार्टवॉच, जानिए खूबी

Tags

Share this story