{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Realme GT Neo 5: चार्जिंग की टेंशन खत्म! 17 मिनट में टनाटन फुल हो जाएगी बैटरी, जी भर होंगी बातें

 

Realme GT Neo 5 का अगर आप इंतजार कर रहे थे तो इसके लॉन्च से पहले इसकी कुछ डिटेल्स सामने आ गई हैं. रियलमी GT Neo 3 को इस साल फास्ट चार्जिंग के फीचर के साथ लॉन्च किया गया था. कंपनी ने भी दावा किया था कि इस स्मार्टफोन को 17 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. अब कंपनी 240W वाले रियलमी GT Neo 5 को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. इस स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जर के फीचर्स भी लीक हो गए हैं. इसमें क्या-क्या होगा चलिए बताते हैं.

Realme GT Neo 5 Battery

चीनी टिप्स्टर चैट स्टेशन ने रियलमी के आने वाले स्मार्टफोन रियलमी GT Neo 5 की बैटरी के बारे में जिक्र किया है. पिछली सीरीज वाले स्मार्टफोन की तरह ही रियलमी GT Neo 5 की बैटरी भी हो सकती है. इसे 15W और 240W चार्जिंग फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, ऐसा कंपनी कह रही है.

realme

Realme GT Neo 5: Models

इस बैटरी में 5000mAh और 4600mAh जैसी दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ये स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर BLP985 और BLP987 के नाम से लिस्टेड है. खबर है कि BLP985 वाले स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 15W के साथ फास्ट चार्ज करेगा.

वहीं BLP987 वाले स्मार्टफोन में 4600mAh बैटरी मिलेगी जो 240W की कैपेसिटी से फास्ट चार्जिंग करेगा. टिप्सटर ने रियलमी जीटी नियो 5 का कैमरा Sony IMX890 जैसा होगा. इसके कैमरों को खासतौर पर वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए बनाया गया है. ये स्मार्टफोन आपको जरूर पसंद आएंगे लेकिन इसके लॉन्च के लिए आपको इंतजार करना होगा.

इसे भी पढ़ें: Realme 10 Series के दो 5G स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक! फीचर्स जानकर आप भी नाचने लगेंगे

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट