Realme ने की अपने नए फोन Realme GT के लॉन्च की पुष्टि, जानिए डिटेल फीचर्स

 
Realme ने की अपने नए फोन Realme GT के लॉन्च की पुष्टि, जानिए डिटेल फीचर्स

Realme gt 5G में लॉन्च होने जा रहा है,6.44-inch के साथ । Realme के इस फोन में Full HD super amoled display होगा, साथ ही में 120hz का refresh rate मिलेगा, और साथ ही में 360 hz का टच सैंपल रेट मिलने वाला है , डिसप्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा। इस realme के फोन में Snapdragon 888 मिलेगा साथ ही में 12जीबी तक का LDDDR5 RAM और 256 GB UFS 3.1 KA STORAGE देखने भी मिलेगा । इस स्मार्टफोन में 3 कैमरा है जो की sony के camera का सेंसर लगा है साथ ही 64mp 8mp 2mp के दो सेंसर लगे हैं.

Realme ने की अपने नए फोन Realme GT के लॉन्च की पुष्टि, जानिए डिटेल फीचर्स
Image credit: realme

Realme 65 वाट का फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mhz ka जबरदस्त बैटरी भी दे रहा है । स्मार्टफोन के आगे के हिस्से में ही फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की 16 mp का है। साथ ही में Realme इस बार 3.5mm का जैक भी दे रहा है जो की पहले कुछ फोन में नही दिया है। साथ में बढ़िया dolby Atoms Dual speaker दे रहा है, Realme GT 5G का प्राइस EUR 599 का है जो की 12GB RAM और 256GB वाला ROM का है। 8GB वाला वेरिएंट का प्राइस EUR 499 है जो की 39900 के इंडियन रूपये के हिसाब से है।

WhatsApp Group Join Now

यह smartphone india में अक्टूबर तक लांच हो जायेगा Mmadhavan ने कहा है की सैयद दीवाली के पहले लॉन्च ये मोबाइल हो जाए। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 35000 या उसके उपर हो सकता है। यह फोन ब्लू और सिल्वर कलर में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2021: वजन घटाने वाले टॉप 5 एप्स जिसे आप यूज कर सकते हैं

Tags

Share this story