Realme का सबसे सस्ता C11 (2021) स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, मिल रहे हैं जबर्दस्त फीचर्स

 
Realme का सबसे सस्ता C11 (2021) स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, मिल रहे हैं जबर्दस्त फीचर्स

भारत में कम कीमत की रेंज में जबरदस्त फीचर्स के साथ अपनी धाक जमा चुके रियलमी ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन C11 लाॅन्च कर दिया है. बजट स्मार्टफोन तलाश रहे लोगो की उम्मीदों पर यह खरा उतर सकता है. बतादें Realme ने अपने C11 स्मार्टफोन को 2021 एडिशन के साथ लॉन्च किया है, हालांकि पुराने Realme C11 के मुकाबले नया रियलमी फोन काफी एडवासं दिखाई देता है. तो चलिए जानते है इसकी डिटेल्स -

Realme C11 (2021) के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी सी11 में 6.5 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ 20:9 मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले है. फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए IMG8322 GPU है. हैंडसेट में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

ड्यूल सिम वाले रियलमी सी11 (2021) ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड गो एडिशन के साथ आता है जिस पर रियलमी यूआई दिया गया है. बात करें कैमरे की तो अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ रियलमी सी11 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. वहीं फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी मौजूद है जो 10वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.

कितनी है कीमत और कहां से खरीदें?

भारत में अगर रियलमी सी11 के 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पर नजर डाली जाए तो बहुत ही कम कीमत मात्र 6,999 रूपये में यह उपलब्ध है. लेकिन लाॅन्च ऑफर के अनुसार हैंडसेट 6,799 रूपये में खरीदा जा सकता है. फोन कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर में आता है. यह फोन अमेजन इंडिया, रियलमी.काॅम और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Iphone SE 2022 होगा Apple का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tags

Share this story