Realme का 64MP वाला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फिचर्स हैं इतने तगड़े कि देखते रह जाएंगे आप, जानें डिटेल

 
Realme का 64MP वाला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फिचर्स हैं इतने तगड़े कि देखते रह जाएंगे आप, जानें डिटेल

रियलमी (Realme) ने अपने नए फोन रियलमी GT Neo 3T को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन रियलमी GT Neo 3T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. रियलमी ने रियलमी GT Neo 3T के साथ रियलमी GT Neo 3 और रियलमी बड्ल एयर 3 को भी पेश किया है. कीमत की बात करें तो रियलमी GT Neo 3T को 470 डॉलर (36,500 रुपये) है जो कि इसके 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं फोन के 8जीबी+256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 510 डॉलर (करीब 39,600 रुपये) है.

फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन जैश येलो, ड्रिफ्टिंग व्हाइट और शेड ब्लैक में पेश किया गया है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि रियलमी GT Neo 3T को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

Realme GT Neo 3T में 6.62-इंच का फुल-एचडी E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. ये स्मार्टफोन एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ ऐड किया जाता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Realme का 64MP वाला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फिचर्स हैं इतने तगड़े कि देखते रह जाएंगे आप, जानें डिटेल
credit : realme.com

मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा

कैमरे के तौर पर Realme GT Neo 3T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर कैमरा शामिल है. Realme GT Neo 3T के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

अगर ये खबर आपको अच्छी लगे तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Lone: वॉट्सऐप से कैसे चुटकियों में प्राप्त करें लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

Tags

Share this story