Redmi A2: ख़त्म हुईं इंतजार की घड़ियां! आज से शुरू हो रही रेडमी के इस फोन की बिक्री, जानिए खासियत

 
Redmi A2: ख़त्म हुईं इंतजार की घड़ियां! आज से शुरू हो रही रेडमी के इस फोन की बिक्री, जानिए खासियत

Redmi A2: क्लासिक ब्लैक कलर में रेडमी ए2 की डिमांड बढ़ रही है. इस फोन की सेल आज से शुरू हो रही है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो ये सुनहरा अवसर हाथ से जाने ना दें. रेडमी ए1 के बाद कंपनी ने रेडमी ए2 सीरीज को भारत में कुछ दिनों पहले लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री आज यानी 23 मई 2023 से शुरू है. रेडमी A2 में 1,600 x 720-पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले है. ये फोन MediaTek Helio G36 चिपसेट द्वारा संचालित है. ये फोन बॉक्स से बाहर Android 12 (Go Edition) पर काम करता है.

इसमें दो रियर कैमरा है, जिसमें 1 एलईडी फ्लैश, 8MP सेंसर और QVGA कैमरा है. फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा है. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस की भारत में बिक्री 23 मई 2023 से शुरू है. फोन को Mi.com और अमेजन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Redmi A2 की क्या है कीमत

फोन को 10 हजार से कम में पेश किया गया है. इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये, 2GB + 64GB की कीमत 6,499 रुपये और 4GB + 64GB की कीमत 7,499 रुपये है. रेडमी A2+ का सिंगल वेरिएंट 4GB + 64GB है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है. रेडमी A2+ के फ्रंट में भी 5MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है.

WhatsApp Group Join Now

रेडमी A2+ में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. ये फोन MediaTek Helio G36 चिपसेट द्वारा संचालित है. इसमें 8MP के प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस की भारत में बिक्री 23 मई 2023 से शुरू है. फोन के तीन कलर ऑप्शन्स- सी ग्रीन, एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक है. ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करके 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr 40: 8GB RAM के साथ मोटोरोला बाजार में जल्द नया फोन लाने की कर रहा तैयारी, जानें फीचर्स

Tags

Share this story