Redmi K60: 5500mAh बैटरी वाले 5G फोन की विदेश में हुई बम्पर सेल, जानें भारत में कब होगा लांच

 
Redmi K60: 5500mAh बैटरी वाले 5G फोन की विदेश में हुई बम्पर सेल, जानें भारत में कब होगा लांच

Redmi K60: कुछ दिन पहले ही चीन में रेडमी के60 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था. लांच के बाद महज 5 मिनट में करीब 3 लाख यूनिट बिक गए. रेडमी अपने किफायती रेट और धांसू फीचर्स के लिए जाना जाता है. फीचर के लिहाज से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

चीन में इस सीरीज को 1 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध कर दिया गया था. इसके बाद धड़ाधड़ बिक्री शुरू हो गई. इसमें शामिल रेडमी के60 और रेडमी के60 प्रो को तगड़ा रिस्पोन्स मिला. इसमें रेडमी K60 की तरह है 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5,500mAh बैटरी है. आइये जानते हैं ये फोन भारत में कब लांच होगा.

Redmi K60 की कब होगी भारत में एंट्री

रेडमी के60 सीरीज को 5 अप्रैल 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपये से कम हो सकती है. इसमें OIS सपोर्ट के साथ 48-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है. इसमें MediaTek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर दिया गया है. रेडमी K60E के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स इसके प्रो मॉडल से मिलते जुलते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Redmi K60: 5500mAh बैटरी वाले 5G फोन की विदेश में हुई बम्पर सेल, जानें भारत में कब होगा लांच

रेडमी के इस फोन की क्या होगी कीमत

इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत CNY 3,299 करीब 40,000 रुपये हो सकती है. इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,599 करीब 55,000 रुपये हो सकती है. रेडमी K60 प्रो के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत CNY 2,499 करीब 30,000 रुपये हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Moto Buds 600 ANC: इमर्सिव साउंड का फील लेना चाहते हैं तो खरीदें ये ईयरबड्स, जानें फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story