Redmi K60: फोन को दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज के तहत 3 फोन्स को लॉन्च किया जाएगा जिसमें वैनिला रेडमी K60, रेडमी K60 Pro और रेडमी K60E शामिल होंगे. इन फोन की कीमत करीब 30 हजार के आस-पास हो सकती है.
रेडमी K60 और K60 Pro को लेकर भी एक लीक सामने आई है. इन दोनों फोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8+ Gen 1 SoC और स्नैपड्रगन 8 Gen 2 SoC दिया जा सकता है. रेडमी K60E में मीडियाटेक Dimensity 8200 चिपसेट दिया जा सकता है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स क्या हैं.
Redmi K60 के कैसे होंगे फीचर्स
यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस है. इसमें 16GB तक की रैम दी गई है. साथ ही 512GB तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50MP का है. दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड है. वहीं, 2MP का मैक्रो सेंसर है. फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 6.67 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3200 है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है. इसका टच सैंपलिंग रेट 480Hz तक है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Pro वर्जन की तरह ही रेडमी K60 में भी 6.67 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3200 है. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है. वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का पहला सेंसर दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Dell Gaming Laptop: गेम खेलने के शौक़ीन हैं तो खरीदिये डेल का ये लैपटॉप, CES 2023 में मचा रहा धूम, जानें फीचर्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट