Redmi ने मात्र 6999 रुपए में ये शानदार स्मार्टफोन किया लॉन्च, तुरंत देखें पूरी डिटेल

 
Redmi ने मात्र 6999 रुपए में ये शानदार स्मार्टफोन किया लॉन्च, तुरंत देखें पूरी डिटेल

काफी इंतजार के बाद 14 अक्टूबर को रेडमी में अपने फैन्स के लिए कम बजट में शानदार स्पेसिफिकेशन पेश करने वाला Redmi A1+ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया. शाओमी के सब-ब्रैंड Redmi का यह नया बजट हैंडसेट 4G सपोर्ट के साथ है. स्मार्टफोन की बिक्री 17 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.52 इंच एचडी+ (1,600×700 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Redmi का ये नया फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 3 जीबी रैम दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें IMG PowerVR GPU मिलता है. स्टोरेज के लिए रेडमी ए1+ में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है.रेडमी का नया हैंडसेट रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और एक्सीलेरोमीटर के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

कैमरा

स्मार्ट फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Redmi ने मात्र 6999 रुपए में ये शानदार स्मार्टफोन किया लॉन्च, तुरंत देखें पूरी डिटेल

बैटरी

फोन को चार्जिग देने के लिए 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट का वज़न 192 ग्राम है.

कीमत

रेडमी ए1+ के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6999 रुपये है. वहीं 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7999 रुपये में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है.

ये भी पढ़ें : Xiaomi Mi 11 Lite 4G India जून में होगा लॉन्च, क्या यह भारत में अब तक का सबसे सस्ता Mi फोन होगा !

Tags

Share this story