Redmi New Smartphone: 50MP कैमरे के साथ रेडमी ने 12C और नोट 12 किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

 
Redmi New Smartphone: 50MP कैमरे के साथ रेडमी ने 12C और नोट 12 किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Redmi New Smartphone: बजट स्मार्टफोन की रेंज में शाओमी ने दो 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें 12C और नोट 12 फोन शामिल हैं. कंपनी ने दोनों 4G स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. रेडमी 12C मैट ब्लैक, रॉयल ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल कलर ऑप्शन के साथ आता है. रेडमी नोट 12 आइस ब्लू, लूनर ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ आता है. पावर बैकअप के लिए दोनों फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है. रेडमी 12C में 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है. रेडमी नोट 12 में 6.67 इंच की लार्ज पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है.

रेडमी नोट 12 में 6nm फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.8 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करता है. रेडमी नोट 12 फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. रेडमी 12सी एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

WhatsApp Group Join Now

Redmi New Smartphone की क्या है कीमत

रेडमी 12C के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है. रेडमी नोट 12 के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 14,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,999 रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया है. फोन पर ICICI बैंक के कार्ड होल्डर्स के लिए कंपनी 500 से 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. दोनों स्मार्टफोन की सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी.

शाओमी के दोनों फोन का कैसा है कैमरा

रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. रेडमी 12C के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी AI लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 3 Lite: लॉन्च से पहले लीक हुई वनप्लस नॉर्ड सीई 3 की कीमत, जानें खूबी

Tags

Share this story