comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकRedmi Smart Band 2: हार्ट रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन तक मॉनिटर करेगी ये स्मार्टवॉच, जानें खासियत

Redmi Smart Band 2: हार्ट रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन तक मॉनिटर करेगी ये स्मार्टवॉच, जानें खासियत

Published Date:

Redmi Smart Band 2: अगर आप कम रेट में अच्छी हेल्थ मॉनिटर वाली स्मार्टवॉच सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए रेडमी स्मार्ट बैंड 2 सबसे फिट बैठेगी. बैंड में 100 से ज्यादा प्रीसेट वॉच फेसेस का सपोर्ट दिया गया है. इसमें मल्टीपल ट्रेकिंग का सपोर्ट और 14 दिन बैटरी बैकअप भी मिलता है.

नए बैंड के साथ अल्ट्रा-थिन बॉडी और 1.47 इंच का डिस्प्ले मिलता है. लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर में 14 दिन की बैटरी लाइफ है. बैंड में 100 से ज्यादा प्रीसेट वॉच फेसेस का सपोर्ट दिया गया है. फिटनेस के लिए ये बैंड एकदम परफेक्ट है. कंपनी ने भारतीय बाजार में फिटनेस बैंड की उपलब्धता की घोषणा नहीं की है.

Redmi Smart Band 2
Redmi Smart Band 2

Redmi Smart Band 2 की क्या है खासियत

स्मार्टबैंड के साथ 100 से ज्यादा प्रीसेट वॉच फेसेस का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही कुछ वॉच फेसेस को कस्टमाइज भी किया जा सकता है. यूजर्स अपनी फोटो को भी वॉच फेसेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 1.47 इंच का TFT टच डिस्प्ले दिया गया है. नए स्मार्टबैंड को छह कलर ऑप्शन आइवरी, ओलिव, स्नेजी ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और पिंक में पेश किया गया है.

इसके साथ ऑप्टिकल PPG हार्ट-रेट सेंसर, SpO2 यानी ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर और स्ट्रेस मॉनिटर की सुविधा मिलती है. फिटनेस ट्रैकर के साथ ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट दिया गया है. डिस्प्ले के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) का सपोर्ट मिलता है.

Redmi Smart Band 2
Redmi Smart Band 2

शानदार स्मार्ट बैंड की क्या होगी कीमत

जापान में इसकी कीमत JPY 4,999 (लगभग 3,500 रुपये) है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के रूप में 6 फरवरी तक इसे JPY 4,490 (लगभग 2,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है. इसमें एक्सीलेरोमीटर और आउटडोर रनिंग, योग और हाइकिंग जैसे 30 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ 210 mAh की बैटरी मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में Samsung ने पेश किये ये 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का आठवां दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...

Gold Price Update: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के चलते गिरे सोने-चांदी के दाम, चेक करें ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...