{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Redmi Smart Fire TV: इनबिल्ट फायर स्टिक के साथ शाओमी इस दिन लॉन्च करेगी न्यू स्मार्ट टीवी, जानें फीचर्स

 

Redmi Smart Fire TV: रेडमी जल्द ही एक जबरदस्त स्मार्ट टीवी पेश करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, रेडमी का ये स्मार्ट टीवी फायर टीवी है जिसमें पहले से फायर स्टिक इनबिल्ट की गई है. टीवी Amazon के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा. रेडमी का नया समेत टीवी कंपनी की ओर से 14 मार्च को लॉन्च होने वाला है. शाओमी ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसे टीज कर दिया है. टीवी Amazon के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा. यह Fire OS 7 ऑपरेटेड टीवी होगा. टीवी में बेजल लेस डिजाइन होगा जिससे यह बेहद शानदार लुक के साथ आएगा. इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट होगा. साथ ही डुअल बैंड वाइफाई, मीराकास्ट और एयरप्ले का सपोर्ट भी दिया जाएगा.

इसका टीजर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी कर दिया है. यह टीवी Amazon पर लॉन्च किया जाएगा. रेडमी फायर टीवी के साथ इनबिल्ट फायर स्टिक मिलेगा जिसके जरिए यूजर्स को नेटफिल्क्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार, यूट्यूब का एक्सेस मिलेगा.

https://twitter.com/XiaomiTVIndia/status/1631527243448188928?s=20

Redmi Smart Fire TV की क्या है खासियत

रेडमी फायर टीवी के साथ AirPlay, Miracast, डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा. स्मार्ट टीवी के साथ वॉयस कंट्रोल वाला रिमोट भी मिलेगा. जिसमें नेटफिल्क्स, प्राइम वीडियो और अमेजॉन म्यूजिक ऐप्स के लिए हॉट बटन होंगे.लॉन्चिंग के साथ ही टीवी की बिक्री अमेजन से शुरू हो जाएगी, हालांकि कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Redmi Fire TV

रेडमी के इस टीवी के साथ मेटालिक बेजल लेस डिजाइन मिलेगी. रेडमी फायर टीवी को इको फ्रेंडली पैकेजिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा. रेडमी फायर टीवी की लॉन्चिंग 14 मार्च को भारत में दोपहर 12 बजे होगी. रेडमी फायर टीवी के साथ इनबिल्ट फायर स्टिक मिलेगा जिसके जरिए यूजर्स को नेटफिल्क्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार, यूट्यूब का एक्सेस मिलेगा. Redmi Fire TV में Fire OS 7 मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Thomson Cooler: अब गर्मियों में मिलेगी सर्द रातें! आ गया थॉमसन का जबरदस्त एयर कूलर, जानें कीमत