Redmi Smartphone : बिल्कुल Free मिल रहा है रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन, मौका हाथ से ना जानें दें, फटाफट करें ये काम

 
Redmi Smartphone : बिल्कुल Free मिल रहा है रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन, मौका हाथ से ना जानें दें, फटाफट करें ये काम

Redmi Smartphone : रेडमी लोगों के लिए एक ऐसा सुनहरा मौका लेकर के आया है जिसमें आपको भी रेडमी का ये स्मार्टफोन बिल्कुल फ्री मिल जाएगा. जी हां Redmi एक नया 5G स्मार्टफोन, Redmi K50i 5G लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे आकर्षक फीचर्स दिए जा रहे हैं और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. आइए जानते हैं कि ये मौका क्या है, इसका फायदा आप किस तरह उठा सकते हैं और Redmi K50i 5G को फ्री में कैसे जीत सकते हैं..

Redmi K50i 5G कब होगा लॉन्च

ये स्मार्टफोन भारतीय फैन्स के लिए 20 जुलाई, 2022 को मार्केट में पेश कर दिया जाएगा. इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर लिस्ट किया गया है और वहीं इसे सेल के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा.

Free में घर ले जाएं

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस 5G स्मार्टफोन को आप बिना किसी खर्च के, फ्री में किस तरह घर लेकर जा सकते हैं. दरअसल, अमेजन पर एक क्विज (Amazon Quiz) चल रही है जिसमें पूछे गए सवालों का सही जवाब देकर आप Redmi K50i 5G जीत सकते हैं और फ्री में इस स्मार्टफोन को घर लेकर जा सकते हैं. इस क्विज में सही जवाब देने के बाद आपको लकी ड्रॉ के लिए चुना जाएगा जिसमें जीतने वाले व्यक्ति को ये फोन मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे लें क्विज में हिस्सा

अगर आप भी Redmi K50i 5G की क्विज में हिस्सा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर अमेजन का ऐप खोलना होगा, फिर ऐप पर स्मार्टफोन्स या मोबाइल्स की केटेगरी में जानआ होगा. यहां थोड़ा स्क्रोल करके आपको 'प्ले एंड वीं रिवॉर्ड्स' के कॉलम में Redmi K50i 5G Quiz का ऑप्शन दिखेगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा. यहां दिए गए 'प्ले नॉव' के ऑप्शन पर क्लिक करें और पांच सवालों के सही जवाब देकर लकी ड्रॉ में शामिल हो जाएं. आपको बता दें कि इस क्विज के सवाल मल्टीपल चॉइस वाले सवाल हैं.

Redmi Smartphone : बिल्कुल Free मिल रहा है रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन, मौका हाथ से ना जानें दें, फटाफट करें ये काम

Redmi K50i 5G के फीचर्स

Redmi K50i 5G 6.6-इंच के फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले, 144Hz के रिफ्रेश रेट और 650nits की ब्राइटनेस के साथ आ सकता है. Mediateek Dimensity 8100 Chipset पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक RAM दिया जा सकता है और ये एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है. Redmi K50i 5G में एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

https://hindi.thevocalnews.com/?s=Redmi जिसमें 64MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा. बैटरी की बात करें तो ये फोन 5080mAh की बैटरी और 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम हो सकती है.
ये खबर आपको अच्छी लगे तो इसे जरूर करें.

ये भी पढ़ें : अगर आपकी Internet Speed है स्लो, तो तुरंत अपनाएं ये शानदार ट्रिक, और धांसू स्पीड का उठाएं भरपूर मजा

Tags

Share this story