Redmi Smartwatch: स्लीप-मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ गई रेडमी की वॉच 3, जानिए खासियत

 
Redmi Smartwatch: स्लीप-मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ गई रेडमी की वॉच 3, जानिए खासियत

Redmi Smartwatch: नई स्मार्टवॉच SOS इमरजेंसी कॉल फीचर से लैस है. स्मार्टवॉच में कई हेल्थ सूट और वॉच फेस भी मिलते हैं. स्मार्टवॉच दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें ब्लैक और आइवरी कलर शामिल है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. रेड्मी वॉच 3 ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ एक एसओएस इमेरजेंसी कॉल फीचर को सपोर्ट करती है. अक्सर लोग कभी-कभी ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां मदद के लिए कोई नहीं मिलता है. ऐसे समय रेडमी की ये स्मार्टवॉच SOS इमरजेंसी कॉल की मदद से तुरंत मदद मिलेगी. कंपनी ने रेडमी वॉच 3 यूरोप में लॉन्च कर दिया है.

भारत और अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. स्मार्टवॉच को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. इसमें 1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का दावा है कि वियरेबल में SOS इमरजेंसी कॉल फीचर है और इसमें 289 एमएएच की बैटरी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

Redmi Smartwatch की क्या है खासियत

रेडमी वॉच 3 एंड्रॉयड 6.0 या iOS 12 और इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसों के कम्पिटेबल है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच हाई-एंड GNSS चिप के Beidou, GPS, GLONASS, GALILEO और QZSS सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम के साथ कम्पिटेबल है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे कई हेल्थ ट्रैकर भी मिलते हैं. रेडमी वॉच 3 में स्लीप-मॉनिटरिंग तकनीक भी दी गई है. वियरेबल 121 स्पोर्ट मोड जैसे साइकिलिंग, माउंटनिंग और स्वीमिंग के साथ आता है.

रेडमी वॉच 3 को यूरोप में EUR 119 (करीब 10,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है. स्मार्टवॉच इस क्षेत्र में बिक्री के लिए लाइव है. भारत और अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. रेडमी वॉच 3 को यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है. चीनी कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 1.75 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Solar AC Vs Inverter AC: दोनों में आपके लिए कौन सा एसी है बेस्ट? किसे खरीदने से होगा फायदा?

Tags

Share this story