Reels feature: फेसबुक ने लॉन्च किया रील्स फीचर, जानिए क्या है इसकी खासियत...

 
Reels feature: फेसबुक ने लॉन्च किया रील्स फीचर, जानिए क्या है इसकी खासियत...

सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने मंगलवार को एक नए फीचर्स की घोषणा की है. यह है रील्स फीचर्स जिसका लंबे समय से फेसबुक यूजर्स इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कि इस फीचर्स को इंस्टाग्राम के साथ इंटीग्रेट किया गया है. फेसबुक ने बताया है कि चुनिंदा इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को अब फेसबुक पर अपने रील्स वीडियो शेयर करने का विकल्प मिलेगा।

फेसबुक रील्स फीचर बिल्कुल इंस्टाग्राम रील्स की तरह काम करेगा और यूजर्स फेसबुक की म्यूजिक लाइब्रेरी से गाने चुनकर उनपर लिपसिंक कर सकेंगे।यूजर्स वीडियोज पर इफेक्ट्स लगाने के अलावा टाइमर सेट कर सकते हैं और स्पीड बदल सकते हैं। फेसबुक रील्स फीचर यूजर्स को केवल फेसबुक ऐप में मिलेगा और रील्स वीडियो न्यूज फीड में भी शेयर किए जा सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now

वहीं, इंस्टाग्राम रील्स में शेयर किए गए वीडियो भी केवल ऐप फीड में शेयर किए जा सकते हैं। चुनिंदा क्रिएटर्स को फेसबुक की ओर से क्रॉस-प्लेटफॉर्म शेयरिंग का विकल्प दिया गया है, वे इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर एकसाथ शॉर्ट वीडियोज शेयर कर सकेंगे।

फेसबुक ने जिन इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को क्रॉस-प्लेटफॉर्म शेयरिंग का विकल्प दिया है, उनमें पूजा ढींगरा, आशीष चंचलानी, आवेज दरबार और बॉन्ग गाई जैसे नाम शामिल हैं।इस टेस्ट का हिस्सा बनाए गए क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम रील्स फेसबुक ऐप पर शेयर करने का विकल्प मिलेगा।ये रील्स क्रिएटर का इंस्टाग्राम यूजरनेम सर्च करने वाले फेसबुक यूजर्स को रेकमेंडेड कंटेंट में दिखाई जाएंगी।बाकी यूजर्स अभी फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के लिए एकसाथ रील्स वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे।

पिछले साल भारत में चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक पर बैन लगा दिया गया था, जिसके बाद फेसबुक इंस्टाग्राम रील्स फीचर लेकर आई। टिक-टॉक पर लगे बैन का सीधा फायदा पहले से बड़े यूजरबेस वाली इंस्टाग्राम ऐप को मिला।

यह भी पढ़ें: OnePlus अपनी बहुप्रतीक्षित 9 सीरीज़, 23 मार्च को करेगा लॉन्च, जानें इस बार क्या होगा ख़ास

Tags

Share this story