Remote Fan: पुराने फैन से नहीं आती है हवा तो घर ले आएं रिमोट कंट्रोल वाला फैंसी फैन, जानिए खासियत

 
Remote Fan: पुराने फैन से नहीं आती है हवा तो घर ले आएं रिमोट कंट्रोल वाला फैंसी फैन, जानिए खासियत

Remote Fan: ज्यादातर घरों में आज भी पुराने तरह के पंखे देखने को मिलते हैं जो बिजली भी ज्यादा खाते हैं और साथ ही हवा भी बहुत धीमे देते हैं. इसकी कई वजह हो सकती हैं. जैसे परों का सीध में ना होना या फिर उनमें बैलेंस कम ज्यादा हो जाना. कई बार पुराने पंखों की मोटर ख़राब हो जाती है और रिपेयर के बाद भी ठीक से नहीं चलती है. ऐसे में गर्मी झेलना काफी मुश्किल हो जाता है. आज आपके लिए एक ऐसा रिमोट वाला फैन लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आएगा. आप इन्हें दूर से बैठे-बैठे एक्सेस कर सकते हैं. इसे ऑन करने के लिए आपको कोई स्विच या दूर लगे बटन को नहीं दबाना पड़ेगा. बस रिमोट को अपने हाथ में लीजिये फिर सारा कमाल बैठे-बैठे देखिये.

आप इसे ऑन ऑफ कर सकते हैं साथ ही इसकी स्पीड बढ़ा या घटा सकते हैं. हालांकि घर में जब आप फिल्में देख रहे हो या कोई काम कर रहे हो तब ऐसा कर पाना झंझट भरा काम लगता है लेकिन अब मार्केट में कुछ ऐसे हाईटेक फैन आ चुके हैं जिन्हें चलाने के लिए और उनकी स्पीड कंट्रोल करने के लिए आपको स्विच बोर्ड तक नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आप जहां पर बैठे हैं वहीं से इन्हें ऑन ऑफ कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Remote Fan की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये आप इस रिमोट वाले फैन को खरीद सकते हैं. इसका नाम Emflux Halcyon Lite 1200Mm Energy Saving Bldc Ceiling Fan With Remote है. इसकी कीमत 3,190 रूपए है. इसकी असल कीमत 3,990 रूपए है लेकिन इसमें आपको 20% डिस्काउंट दिया जा रहा है. स्पेन में आपको स्मार्ट रिमोट कंट्रोल मिलता है जिसकी बदौलत आप टर्बो स्लिप और स्पीड कंट्रोल जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं.

डिस्काउंट ऑफर के लागू होने के बाद ग्राहक बेहद किफायती कीमत में इसे घर ले जा सकते हैं. इस सीलिंग फैन में आपको काफी सारी खासियत देखने को मिल जाती है जिनमें बीएलडीसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और यह कम खर्च में ज्यादा समय तक चला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord N30: लेटेस्ट फीचर के साथ लॉन्च होगा वनप्लस का धांसू फोन, जानें खासियत

Tags

Share this story