{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Room Heater: कबाड़ से बनेगा जबरदस्त जुगाड़! सर्दी में ऐसे घर पर बना सकते हैं रूम हीटर, जानें तरीका

 

Room Heater: बाजार में इन दिनों काफी महंगे रूम हीटर आ रहे हैं. ऐसे में इन्हें खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं है. आज हम आपको एक ऐसा जबरदस्त जुगाड़ बताएंगे जिससे आपका होम मेड रूम हीटर तैयार हो जाएगा. आप घर के कबाड़ से आसानी से रूम हीटर को बना सकते हैं.

इस समय हर जगह ठंड से लोग कांप रहे हैं. महंगाई की वजह से रूम हीटर काफी महंगे होते हैं और ये बिजली की खपत भी ज्यादा करते हैं. सुबह और रात के समय काफी ठंड रहती है. हीटर ही है, जो राहत दे रहा है. लेकिन सीजन में हीटर काफी महंगे हो गए हैं. आइए जानते हैं जुगाड़ू रूम हीटर बनाने के लिए किस चीज की जरूरत पड़ती है.

जुगाड़ू Room Heater के लिए क्या चाहिए होगा

आप घर बैठे जुगाड़ से रूम हीटर बना सकते हैं. आपको बस टीन का डिब्बा और कुछ चीजों की जरूरत होगी. इसके लिए आपके पास टीन का डिब्बा, स्केल डिवाइडर और पेन (मेजरमेंट के लिए), स्टील का पाइप, कटर, M seal, एल्यूमीनियम वायर (38cm), लाइटर, कार्डबोर्ड 10 cm, टेप (डबल साइड वाला), सिल्वर कोटिंग स्प्रे, रूम हीटर रोड, नॉर्मल टेप और इलेक्ट्रिक वायर की जरुरत होगी.

home made heater

इसे बनाने का क्या है तरीका

सबसे पहले टीन के डिब्बे के कॉर्नर में 9cm नापकर निशान लगाएं. फिर दो तरफ ऊपर से नीचे तक लाइन खींचे. कटर की मदद से डिब्बे को काट दें. इससे आपके बीटर का शेप मिल जाएगा.उसके बाद स्टील का पाइप लें और उसको 4cm के दो टुकड़े कर लें. काटे गए दो टुकड़ों को M Seal की मदद से काटे गए टीन के डिब्बे के बीच में फिट कर दें.

इसके बाद जो टीन बच गया है, उसे कोने से नापते हुए 180 डिग्री यानि आधा गोलाकार शेप में कांट लें. इसी आकार में टीन को कोने से नाप कर, 2 टुकड़ें कांटे. फिर एल्यूमीनियम वायर लें और उसका कवर निकाल लें. कवर निकालने के लिए इसको गर्म करना होगा, यह वायर 38cm का होना चाहिए. काटे गए टुकड़ों में M Seal लगाकर उसमें एल्यूमिनियम की वायर चिपका दें. आधा गोलाकार शेप में कम से कम 5 से 6 वायर जोड़ दें. इस तरह आपका जुगाड़ू रूम हीटर तैयार हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23: लांच होने से पहले कर लें Pre Booking, सिर्फ इतने पैसे देकर आप ले सकते हैं खास ऑफर, जानें डिटेल्स