{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Room Temperature: बिना हीटर के सर्दी में कैसे गर्म करें कमरा? बिजली बचाने का सबसे आसान जुगाड़, जानें क्या है तरीका

 

Room Temperature: सर्दी में ठंड लगना आम बात है, ऐसे में लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं. हीटर चलाने में बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है. इसका समाधान आज हम आपको एक जुगाड़ से बताएंगे. आप बिना हीटर के भी अपने कमरे को ठंड से बचा सकते हैं.

बिना हीटर के भी रूम को गर्म किया जा सकता है. हीटर से निकलने वाली गर्मी और हवा आपके लिए कई परेशानियों का कारण बन सकती है. इतना ही नहीं हीटर से निकलने वाले हवा से आपका दम भी घुट सकता है. यह आपकी जेब पर काफी भारी पड़ता है और जमकर बिजली की खपत करता है. आइये आज हम आपको बिना हीटर के कमरा गर्म करने का जुगाड़ बताते हैं.

Room Temperature को कैसे करें नॉर्मल

सर्दी के दिनों में अक्सर घर की खिड़कियों या फिर दरवाजों से घर में हवा घुसती है. ऐसे में इस हवा को रोकने के लिए आप घर की विंडो और दरवाजों की साइडों पर प्लास्टिक रैप कर सकते हैं. इससे ठंडी हवा आपके रूम में एंटर नहीं करेगी और आपके रूम की गर्मी बनी रहेगी. ठंड के मौसम में आप फर्श पर रग्स बिछा सकते हैं. इससे न सिर्फ जमीन गर्म रहती है, बल्कि इससे पैर भी ठंडे नहीं होते हैं.

Fresh Air

जब भी धूप निकले तो आप अपने कमरे की खिड़कियां-दरवाजे खोल दें. इससे कमरा गर्म रहता है और कमरे में आई सीलन भी दूर हो जाती है. घरों की खिड़कियों और दरवाजों पर हैवी और डार्क कलर पर्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. मोटे पर्दे बाहर से आने वाली हवा को रोकने का काम करते है. वहीं, डार्क कलर के पर्दे रूम को गर्म रखने में मदद करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Infinix Smart 6 HD: लूट मच गई! फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, आज ही खरीदने पर 35% की छूट, जानें कीमत