Samsung Galaxy A14: 5000 mAh बैट्री के साथ आने वाला है 5G स्मार्टफोन, जानें खूबियां

 
Samsung Galaxy A14: 5000 mAh बैट्री के साथ आने वाला है 5G स्मार्टफोन, जानें खूबियां

Samsung Galaxy A14: दमदार बैट्री के साथ सैमसंग जल्द ही 5G स्मार्टफोन लांच करने वाला है. नए साल की शुरुआत में ये मोबाइल लॉन्च हो सकता है, ऐसी खबरें खूब सुर्खियों में है. मगर Samsung गैलेक्सी A14 5G की जानकारी सामने आने से कंपनी को थोड़ा लॉस हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरियन कंपनी ने मोबाइल के डिजाइन में बदलाव नहीं किया है.

FCC की लिस्टिंग में फोन की बैटरी कैपेसिटी के बारे में भी बताया गया है कि इसकी बैटरी 5000 mAh की होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन में कुछ मॉडल डिस्प्ले दिए जाएंगे लेकिन इक्जैक्ट जानकारी फिलहाल नहीं है. आइये जानते हैं क्या है फीचर्स.

Samsung Galaxy A14: 5000 mAh बैट्री के साथ आने वाला है 5G स्मार्टफोन, जानें खूबियां
Samsung Galaxy M14 5G

Samsung Galaxy A14 के क्या हैं फीचर्स

इस फोन की पूरी जानकारी दिसंबर की लास्ट हफ्ते तक जारी किए जाएंगे. मगर ऐसा आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है. मगर ये बात क्लियर है कि ये मोबाइल 5जी सपोर्टेड होगा और सेल्फी या वीडियो बनाने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

जिस हिसाब से फीचर्स हैं उस हिसाब से इस मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपये हो सकती है. अगर सैमसंग गैलेक्सी A13 5G की बात करें तो वो 16,999 रुपये में था जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: Murphy Heater: हड्डियों में बना रहता है भीषण दर्द तो ले आएं सिकाई वाला हीटर, जानें खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story