Samsung Galaxy A14: दुनिया का सबसे पावरफुल टेक इवेंट CES 2023 चल रहा है. इस मेगा CES इवेंट के दौरान सैमसंग ने Galaxy A14 5G फोन पेश किया है. नया गैलेक्सी A14 जी फोन पुराने मौजूदा गैलेक्सी A13 5G से काफी मिलता-जुलता है. यह बहुत ही किफायती 5G स्मार्टफोन है.
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है. यह Black, Light Green, Dark Red और Silver में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर,एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.
Samsung Galaxy A14 की क्या है कीमत
इसकी कीमत 199.99 डॉलर यानी 16,526 रुपये है. यह बहुत ही किफायती 5G स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड One UI Core 5 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, रेडियो और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट दिया गया है.
इस धांसू स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स
इसमें 6.6 इंच की LCD FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90 Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इस स्मार्टफोन में 50MP का पहला कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
इसे भी पढ़ें: अब आपके हाथ में रहेगा आपका अपना सेल्फ-केयर एडवाइजर! CES इवेंट में Citizen CZ Smartwatch से उठा पर्दा, जानें फीचर्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट