comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकSamsung Galaxy A34 5G अगले हफ्ते मार्केट में देगा दस्तक, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy A34 5G अगले हफ्ते मार्केट में देगा दस्तक, जानें फीचर्स

Published Date:

Samsung Galaxy A34 5G: अगर आप खुद के लिए बिल्कुल नया हैंडसेट लेना चाहते हैं, तो कुछ दिन और रुक जाईये. सैमसंग कंपनी अगले हफ्ते एक जबरदस्त फोन को लेकर आ रही है.सैमसंग ने घोषणा की है कि वह इसी महीने 16 मार्च को गैलेक्सी ए34 (Galaxy A34) स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. ए सीरीज फोन के फीचर्स पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ सैमसंग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में उनके डिजाइन के बारे में कुछ जानकारी दी है.

इसके अलावा, सैमसंग का दावा है कि ए सीरीज़ के स्मार्टफोन इन-बिल्ट नाइटोग्राफी फीचर के साथ ‘ब्लर-फ्री’ और लो लाइट फोटो पेश करेंगे, जो सैमसंग का नाइट मोड है. इसके अलावा स्मूथ स्क्रॉलिंग डिस्प्ले (हाई रिफ्रेश रेट), वाटर रेजिस्टेंस और बड़ी बैटरी शामिल की जा सकती है.

Samsung Galaxy A34 5G Specifications

सैमसंग ने अभी तक फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक जानकारी के अनुसार इसमें शानदार परफॉर्मेंस वाला फोन होगा. फोन नए डिजाइन में वाला है. बाकी आए मॉडल्स के मुकाबले इसको अलग डिजाइन में उतारा जाएगा. गैलेक्सी A34 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. इसमें 6GB RAM मिलने वाली है. फोन कई मेमोरी वैरिएंट में आ सकता है. फोन में वर्टिकल अलाइन्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. जिसमें प्राइमरी सेंसर के अलावा अल्ट्रा वाइड यूनिट और मैक्रो लेंस होगा. फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.

Samsung Galaxy A34 5G
Samsung Galaxy A34 5G

इसमें 6GB RAM मिलने वाली है. फोन कई मेमोरी वैरिएंट में आ सकता है. सैमसंग इस बार नई डिजाइन पेश कर सकती है. Galaxy A34 को गीकबेंच की वेबसाइट पर देखा गया है. Galaxy A34 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा.

इसे भी पढ़ें: Upcoming OnePlus 11R: इस महीने लांच हो सकता है 50MP कैमरे वाला स्टाइलिश 5G वनप्लस फोन, जानें खासियत

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...