Samsung Galaxy A34 5G: गैलेक्सी A34 5G को गीकबेंच की वेबसाइट पर देखा गया है. सैमसंग इस बार नई डिजाइन पेश कर सकती है. काफी समय से इस डिवाइस के साथ-साथ आने वाले A सीरीज के अन्य फोन की भी चर्चा है. इसमें FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है.
गैलेक्सी A34 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. इसमें 6GB RAM मिलने वाली है. फोन कई मेमोरी वैरिएंट में आ सकता है. मॉडल नंबर SM-A346N के साथ फोन को स्पॉट किया गया है. यह साउथ कोरियन वैरिएंट है. Galaxy A34 को गीकबेंच की वेबसाइट पर देखा गया है. आइये जानते हैं कौन सी जानकारी लीक हुई है.
Samsung Galaxy A34 5G की कौन सी जानकारी हुई लीक
इसमें शानदार परफॉर्मेंस वाला फोन होगा. फोन नए डिजाइन में वाला है. बाकी आए मॉडल्स के मुकाबले इसको अलग डिजाइन में उतारा जाएगा. गैलेक्सी A34 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. इसमें 6GB RAM मिलने वाली है. फोन कई मेमोरी वैरिएंट में आ सकता है. फोन में वर्टिकल अलाइन्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. जिसमें प्राइमरी सेंसर के अलावा अल्ट्रा वाइड यूनिट और मैक्रो लेंस होगा. फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.

इसमें 6GB RAM मिलने वाली है. फोन कई मेमोरी वैरिएंट में आ सकता है. सैमसंग इस बार नई डिजाइन पेश कर सकती है. Galaxy A34 को गीकबेंच की वेबसाइट पर देखा गया है. Galaxy A34 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा.
इसे भी पढ़ें: Upcoming OnePlus 11R: इस महीने लांच हो सकता है 50MP कैमरे वाला स्टाइलिश 5G वनप्लस फोन, जानें खासियत
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट