Samsung Galaxy Book3: सैमसंग लाया हाई परफॉर्मेंस वाला 13th Gen Intel Core i7 लैपटॉप, जानें फीचर्स

 
Samsung Galaxy Book3: सैमसंग लाया हाई परफॉर्मेंस वाला 13th Gen Intel Core i7 लैपटॉप, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy Book3: स्लिम और हलके वजन वाला लैपटॉप सैमसंग ने लॉन्च किया है. इसका नाम सैमसंग गैलेक्सी बुक3 प्रो 360 है. ये गैलेक्सी सीरीज का बेहतरीन लैपटॉप है जो दमदार डिजाइन और फीचर्स के साथ आता है. लैपटॉप का बॉक्स व्हाइट कलर में आता है, जो काफी मजबूत नजर आता है. बॉक्स के आगे की तरफ Galaxy Book लिखा है और लैपटॉप की फोटो को दिखाया गया है, नीचे की तरफ Samsung Galaxy Book3 Pro 360 लिखा है. अंदर की तरफ 16-इंच के लैपटॉप के अलावा S-Pen, डेटा लिंक केबल और ट्रेवल अडॉप्टर मिलता है.

यह 16-इंच डिस्प्ले, 13th Gen Intel Core i7, 16 GB RAM+1 TB SSD के साथ आता है. लैपटॉप के साथ S Pen मिलता है, जो काम को आसान कर देता है. यह काफी स्लिम और लाइट है. फ्लिपिंग टचस्क्रीन के अलावा इसका हार्डवेयर गैर-360 गैलेक्सी बुक3 प्रो के समान हैं.

Samsung Galaxy Book3 की क्या है खासियत

सैमसंग का दावा है कि डार्क मोड में AMOLED 2X डिस्प्ले नीली रोशनी को 78 प्रतिशत तक कम कर देता है. ये लैपटॉप गेमिंग के लिए काफी शानदार है. यह 16GB रैम और या तो 512GB या 1TB स्टोरेज स्टैंडर्ड आता है. लैपटॉप में 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो काफी जबरदस्त है. ये नोटबुक उसी छोटे गैलियम नाइट्रेट (GaN) चार्जर से चार्ज होते हैं जो इसके गैलेक्सी फोन के साथ आता है, इसलिए Book3 Pro 360 और इसके चार्जर को ट्रेवल के लिए बेस्ट माना जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

इसकी कीमत 1.55 लाख से शुरू होता है. इसमें USB-C इंटरफ़ेस के साथ दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, साथ ही वायर्ड माउस जैसे विरासत डिवाइस के लिए USB-A पोर्ट शामिल हैं. सैमसंग में माइक्रोएसडी स्लॉट और एक HDMI पोर्ट भी शामिल है. AKG ने Book3 Pro 360 के ऑडियो सिस्टम को 5W वूफर और दो 2W ट्वीटर के साथ ट्यून किया. यह छोटे कमरे में पावरफुल म्यूजिक प्रोड्यूस करता है.

इसे भी पढ़ें: Redmi 12C Smartphone: शाओमी 4 कलर ऑप्शन में 30 मार्च को पेश करेगा नया स्मार्टफोन, देखते ही कहेंगे- चुरा लिया है तुमने जो दिल को!

Tags

Share this story