{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Samsung Galaxy F14: ये नया फोन Oppo और Vivo को देगा टक्कर, कमाल का है Frevolution 5G सपोर्ट, जानें खूबी

 

Samsung Galaxy F14: सैमसंग बहुत जल्द अपना लेटेस्ट सेगमेंट का नया फोन पेश करने वाला है. इसमें आपको वो सभी फीचर्स मिलेंगे जिनकी आपको सख्त जरुरत है. साथ ही 12GB रैम भी दी गई है जिससे ये फोन काफी स्मूथ और तेजी से वर्क करेगा. ये एक बड़ी 6000mAh बैटरी वाला सेगमेंट-ओनली स्मार्टफोन है, जिसमें 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें सोशल मीडिया-रेडी 50MP कैमरा दिया जाएगा. साथ ही सेगमेंट-ओनली 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जाएगा. यह हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है.

सैमसंग ने Galaxy F14 5G में सेगमेंट-ओनली 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है. प्रोसेसर सुपर-फास्ट और पावर इफिशिएंट साबित हुआ है, जो वास्तव में युवा पीढ़ी की जरूरत है. फोन 6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है, जिसे सिंगल चार्ज में दो दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. साथ ही 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है.

Samsung Galaxy F14 की क्या है खूबी

ये स्मार्टफोन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. कंपनी ने 5nm प्रोसेसर सपोर्ट दिया है, जिससे गैलेक्सी F14 की 5G स्पीड काफी तेज हो जाती है. फोन में 13 5G बैंड्स दिए गए हैं. यह एक मोस्ट पॉकेट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन है, जिसे आप खरीद पाएंगे. जल्द भारत में Frevolution 5G आ रहा है. फोन डमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है, जो स्मार्टफोन को एक्सीडेंटल ड्रॉप से बचाने में मदद करता है. फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ऑउट ऑफ द बॉक्स वन कोर यूआई 5.1 सॉफ्टवेयर पर चलता है.

स्मार्टफोन में मल्टी-टास्किंग के लिए सभी हार्डवेयर पैक है. सैमसंग ने 6.6 इंच की फुल एचडी + डिस्प्ले दी गई है. इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में बड़ी इमर्सिव स्क्रीन दी गई है. साथ ही 90Hz पैनल इसे फास्ट बनाता है. सैमसंग फोन में 2 बार OS अपग्रेड और 4 बार सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: POCO New Smartphone: 50MP कैमरे वाला पोको फोन 6 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स