Samsung Galaxy F54: सैंमसंग के इस धांसू फोन ने दी मार्केट में दस्तक, फीचर्स और प्राइस जानकर हो जाएंगे हैरान

 
Samsung Galaxy F54: सैंमसंग के इस धांसू फोन ने दी मार्केट में दस्तक, फीचर्स और प्राइस जानकर हो जाएंगे हैरान

Samsung Galaxy F54: सैमसंग के फोन खास डिमांड पर आते हैं. भारत में सैमसंग की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक बढ़िया फोन तैयार किया है जिसे 6 जून को मार्केट में लॉन्च किया गया है. ये फोन 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉइड 13 पर चलता है. बता दें कि इसमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो काफी देर तक बढ़िया काम करती है.

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इस को इकलौते 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है ! वहीं, खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स के साथ इसे 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस डिवाइस को मीटिओर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है .और यह सैमसंग ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट के अलावा चुनिंदा रीटेल आउटलेट्स से भी खरीदा जा सकेगा.अन्य फ़ीचर्स में कंपनी ने वाईफाई, ब्लुटूथ जैसे कई फीचर दिए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy F54 Features

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है. यह फोन ( New Samsung Galaxy F54 5G) Android 13 OS पर चलता है, जिस पर One UI 5.1 की लेयर है. सैमसंग ने इस फोन को अपने प्रोसेसर के साथ पैक किया है, जो Exynos 1380 है. डिवाइस Galaxy F54 5G में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है.

वहीं अगर कैमरों की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F54 5G में 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है. मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) प्रदान करता है. फोन ((Samsung Galaxy F54 5G)) में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है, जो पंच होल के अंदर फिट है.

इसे भी पढ़ें: Lenovo ThinkPad X1 Nano: 16GB रैम और 1TB हार्डडिस्क के साथ आ गया बेहतरीन लैपटॉप, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Tags

Share this story