जल्द आ रहा है Samsung Galaxy S21 FE, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए डिटेल्स

 
जल्द आ रहा है Samsung Galaxy S21 FE, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए डिटेल्स

Samsung जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S21 FE लाने वाली है उम्मीद है कि इस फोन को ( CES ) 2022 में लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन लॉन्च से पहले ही एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें Galaxy S21 FE के फीचर्स, कीमत और डिजाइन की जानकारी सामने आई है. माना जा रहा है कि कंपनी Galaxy फैन एडिशन को भी लॉन्च कर सकती है जिसमें Snapdragon 888 या Exynos 2100 प्रोसेसर मिल सकता है साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज भी मिल सकती है.

Galaxy S21 FE फीचर्स

Galaxy S21 FE के फीचर्स की बात करें तो हाल ही में सामने आई WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन Snapdragon 888 या Exynos 2100 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है साथ ही इसमें 6GB रैम और 8GB रैम के वेरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं जो 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकते हैं. पहले सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ये फोन One UI 4 के साथ आएगा लेकिन बाद में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर चलेगा.

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट में कहा गया है कि, Galaxy S21 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 12MP का प्राइमरी कैमरा, अपर्चर f/2.4 के साथ 8MP का टेलिफोटो लैंस और अपर्चर f/2.2 के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड लैंस मिल सकता है. साथ ही उम्मीद है कि इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए Galaxy S21 FE में ब्लूटूथ 5, Wi-Fi 6, NFC, 5G और यूएसबी Type-C पोर्ट देखने को मिल सकते हैं. इसमें 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Galaxy S21 FE कीमत

Galaxy S21 FE के संभावित कीमत की बात करें तो WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत EUR 749 ( लगभग 64,500 ) रूपये हो सकती है वहीं इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 819 ( लगभग 70,500 ) रूपये हो सकती है.

यह भी पढें: Jio को पछाड़ने के लिए Airtel लाया बेहद सस्ता प्लान, मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट

Tags

Share this story