अगले साल फरवरी में लॉन्च हो सकती है Samsung Galaxy S22 सीरीज, जानिए फीचर्स

 
अगले साल फरवरी में लॉन्च हो सकती है Samsung Galaxy S22 सीरीज, जानिए फीचर्स

Samsung अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S22 सीरीज को अगले साल फरवरी महीने में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी ने लॉन्च तारीख को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि Samsung Galaxy S22 सीरीज अगले साल के शुरुआत में लॉन्च होगी. जानकारी के मुताबिक Galaxy S22 सीरीज में क्वॉलकॉम Snapdragon 898 प्रोसेसर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी Galaxy S22 सीरीज के तहत 3 मॉडल लॉन्च करेगी.

SamMobile की एक रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S22 सीरीज को कंपनी अगले साल फरवरी की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है और घोषणा होने के बाद एक सप्ताह के अंदर ही इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो सकते हैं. वहीं टीप्सटर Ice Universe के अनुसार Galaxy S22 सीरीज अगले साल जनवरी के लास्ट सप्ताह में लॉन्च हो सकती है. फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है.

WhatsApp Group Join Now

Galaxy S22 सीरीज फीचर्स:

माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S22 सीरीज के तहत 3 मॉडल Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra लॉन्च कर सकती है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक Galaxy S22 में 6.06-इंच का FHD+ LTPS डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं Galaxy S22+ की बात करें तो इसमें 6.55-इंच का LTPS Amoled डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. और Galaxy S22 Ultra की बात करें तो इसमें 6.81-इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. Galaxy S22 सीरीज क्वॉलकॉम Snapdragon 898 प्रोसेसर से लैस होगी.

Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लैंस मिलेगा. अगर Galaxy S22 Ultra की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस, एक पेरीस्कोप लैंस और एक अल्ट्रा वाइड लैंस मिलेगा. बैटरी की बात करें तो Galaxy S22 में 3,800mAh की बैटरी, Galaxy S22+ में 4,500mAh की बैटरी और Galaxy S22 Ultra में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. इसकी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. उम्मीद है यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होगा.

यह भी पढें: Google Play स्टोर में ऐसे ऐड करें पेमेंट मेथड और डाउनलोड करें पेड ऐप, जानिए पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story