Samsung Galaxy S23: कंपनी अपना पहला इन-पर्सन अनपैक्ड इवेंट सैन फ्रेंसिस्को में 3 साल में पहली बार करने जा रहा है. इस दौरान 3 मॉडल्स पेश किए जाएंगे जिसमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल होगा.
सैमसंग नए साल के दूसरे महीने में अपना बेहतरीन फ्लैगशिप सीरीज लांच करने जा रही है. कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज 1 फरवरी, 2023 को लॉन्च होगी. इवेंट को लाइव Samsung.com और Samsung के यूट्यूब चैनल पर 10AM बजे स्ट्रीम किया जाएगा.
Samsung Galaxy S23 में कौन से मॉडल होंगे पेश
नई सीरीज को Galaxy S23 लाइनअप के अंतर्गत लाया जाएगा. कंपनी एक नई चिप पर भी काम कर रही है जो गलैक्सी S23 में चुनिंदा रीजंस में मिल सकती है. इस इवेंट में 3 मॉडल्स Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra पेश किए जाएंगे. तीनों मॉडल्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SoC के साथ आ सकते हैं.

फोन को वनयूआई एंड्राइड 13 के साथ लाया जा सकता है. इसकी कीमत 70,000 रुपये से शुरू हो सकती है और 1 लाख रुपये तक जा सकती है. तीनों फोन्स यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आ सकते हैं. सैमसंग अपने आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए AMOLED E6 डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकता है. अल्ट्रा मॉडल में 200MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Flipkart Offer: धमाल मच गया! 80% डिस्काउंट में खरीदिये Gizmore Blaze Max स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स