Samsung Galaxy S23: लांच होने से पहले कर लें Pre Booking, सिर्फ इतने पैसे देकर आप ले सकते हैं खास ऑफर, जानें डिटेल्स

 
Samsung Galaxy S23: लांच होने से पहले कर लें Pre Booking, सिर्फ इतने पैसे देकर आप ले सकते हैं खास ऑफर, जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy S23: सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. प्री-बुक करने पर ग्राहकों को एक खास ऑफर दिया जा रहा है. इस सीरीज के तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करेगी. सैमसंग 1 फरवरी को भारत में गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च करने वाली है.

इसमें सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी s23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा है. ये मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 gen 2 soc पर काम करेंगे. S23 सीरीज में ग्राहकों को 16 जीबी की रैम और एक टीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. फोन में ग्राहकों को 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

कितने रूपए में होगी Samsung Galaxy S23 की प्री-बुकिंग

सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज को प्री-बुक करने के लिए ग्राहकों को 1,999 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा. आप चाहे तो सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर या samsung.com पर फोन की बुकिंग कर सकते हैं. जो ग्राहक फोन को प्री-बुक करेंगे उन्हें कंपनी 5,000 रुपये का वाउचर बेनिफिट देगी.

Samsung Galaxy S23: लांच होने से पहले कर लें Pre Booking, सिर्फ इतने पैसे देकर आप ले सकते हैं खास ऑफर, जानें डिटेल्स
Samsung Galaxy S23

इस वॉचर से मोबाइल फोन की कीमत कम हो जाएगी. हालांकि अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि मोबाइल फोन की कीमत क्या होगी. सैमसंग 1 फरवरी को बाजार में अपनी सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. सैमसंग के बेस वैरिएंट की कीमत करीब 80,000 रुपये और टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 1,20,000 रुपये तक हो सकती है.

S23 सीरीज के क्या हैं फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में ग्राहकों को 6.1 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा जो 25 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

इसे भी पढ़ें: Lenovo Tab P11 5G: 2K IPS टचस्क्रीन वाले प्रीमियम टैबलेट ने बाजार में की धमाकेदार एंट्री, जानें फीचर्स

Tags

Share this story