Samsung Galaxy Unpacked 2023: धांसू लुक के साथ इस दिन लांच होगी सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज, जानें क्या है इवेंट डेट

 
Samsung Galaxy Unpacked 2023: धांसू लुक के साथ इस दिन लांच होगी सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज, जानें क्या है इवेंट डेट

Samsung Galaxy Unpacked 2023: सैमसंग नए साल के दूसरे महीने में अपना बेहतरीन फ्लैगशिप सीरीज लांच करने जा रही है. इस दौरान 3 मॉडल्स पेश किए जाएंगे जिसमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल होगा.

कंपनी अपना पहला इन-पर्सन अनपैक्ड इवेंट सैन फ्रेंसिस्को में 3 साल में पहली बार करने जा रहा है. कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज 1 फरवरी, 2023 को लॉन्च होगी. इवेंट को लाइव Samsung.com और Samsung के यूट्यूब चैनल पर 10AM बजे स्ट्रीम किया जाएगा.

https://twitter.com/SamsungMobile/status/1612947794276528129?s=20&t=iMBP_zyWauTycdGEbXygNA

Samsung Galaxy Unpacked 2023 में कौन से मॉडल होंगे पेश

इस इवेंट में 3 मॉडल्स Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra पेश किए जाएंगे. तीनों मॉडल्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SoC के साथ आ सकते हैं. नई सीरीज को Galaxy S23 लाइनअप के अंतर्गत लाया जाएगा. कंपनी एक नई चिप पर भी काम कर रही है जो गलैक्सी S23 में चुनिंदा रीजंस में मिल सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy Unpacked 2023: धांसू लुक के साथ इस दिन लांच होगी सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज, जानें क्या है इवेंट डेट
Samsung Galaxy S23

तीनों फोन्स यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आ सकते हैं. सैमसंग अपने आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए AMOLED E6 डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकता है. अल्ट्रा मॉडल में 200MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. फोन को वनयूआई एंड्राइड 13 के साथ लाया जा सकता है. इसकी कीमत 70,000 रुपये से शुरू हो सकती है और 1 लाख रुपये तक जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: iQoo 11 5G: Xiaomi और Redmi की छुट्टी करने आया 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट वाला फोन, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story