{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Samsung Galaxy Z Fold 5 के फीचर्स हुए लीक! जानें क्या है इसमें खास

 

Samsung Galaxy Z Fold 5 ने मार्केट में धमाल मचाया हुआ है. वैसे तो इस सेगमेंट में कई ब्रांड्स मौजूद हैं लेकिन सैमसंग जैसी मजबूती वाला दूसरा ब्रांड नहीं है. सैमसंग अपने अगले फोल्डेबल फोन के धमाकेदार फीचर्स जुड़ सकता है. इस मोबाइल का इंतजार काफी समय से लोगों को था मगर अब इंतजार शायद खत्म होने वाला है. उसके पहले सैमसंग Galaxy Z Fold 5 के फीचर्स लीक हुए हैं जिनके बारे में हम आपको बताते हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 5 के कैसे हैं फीचर्स?

सैमसंग की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के बारे में काफी डिटेल्स लीक हुई हैं. इसकी वजह से ये मोबाइल काफी चर्चा में है. सैमसंग का ऐसा फोल्डेबल फोन 2023 के जून में लॉन्च हो सकता है, हालांकि इसकी लॉन्चिंग डेट फिक्स नहीं हुई है. फोल्डिंग फोन धीरे-धीरे मार्केट में पॉपुलर रहे हैं. सैमसंग Galaxy Z Fold के लेटेस्ट वर्जन में अब S-Pen का सपोर्ट मिल जाता है. इसे आपको अलग से खरीदना होगा. इस सीरीज की तरह आप एस-पेन में नहीं रख सकते हैं. जो नोट सीरीज वाले फील को बरकरार रख सकता है. वहीं फोल्डिंग फोन में स्टाइल पहली बार फोल्ड 5 में आप देख सकते हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 5

यूजर्स फोल्ड स्मार्टफोन के साथ एस-पेन को एक कवर मिल सकता है. सैमसंग का ये टूल कई मामलों में खास हो सकता है. जिसका उपयोग आप डूडल बनाने या आर्टवर्क क्रिएट करने में भी आराम से कर सकेंगे. इसके साथ आपको इस नए स्मार्टफोन में समार्ट फीचर्स मिल सकते हैं. सैमसंग के अगले फोल्डेबल फोन्स में यूजर्स को बेहतरीन कैमरा मिलेगा और फिलहाल कंपनी इसके दूसरे फीचर्स पर काम कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: VIVO T1 Smartphone पर चल रही है जबरदस्त डील, जानें क्या हैं ऑफर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट