Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में Samsung ने पेश किये ये 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

 
Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में Samsung ने पेश किये ये 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Galaxy Unpacked 2023: सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्मार्टफोन इस समय सैमसंग हैं. नए साल में सैमसंग ने S सीरीज पेश की है. गैलेक्सी S23 सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23+ और सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा फोन शामिल हैं. कंपनी ने ये फोन सैन फ्रांसिस्को में गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में पेश किए.

इन तीनों फोन में सबसे पावरफुल और प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा है. इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा नोट के मार्की फीचर, एम्बेडेड एस पेन के साथ आता है. S पेन गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा के साथ गैलेक्सी एस सीरीज में आया था.

WhatsApp Group Join Now
Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में Samsung ने पेश किये ये 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Samsung Galaxy S23

Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में क्या हुआ

काफी अच्छी तरह से गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का हुआ आगाज. गैलेक्सी एस अल्ट्रा फोन बॉक्स में शामिल स्टाइलस के साथ आया है. कंपनी का दावा है कि नई स्नैपड्रैगन चिप 40% तेज ग्राफिक्स और 40% बेहतर एआई परफॉर्मेंस देती है. गैलेक्सी के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म आईएसपी के साथ AI देने का दावा करता है, जो आपके फोटो और वीडियो को बेहतर बनाता है.

Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में Samsung ने पेश किये ये 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Samsung Galaxy S23

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.8-इंच (QHD+ Edge) की सबसे बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह AI इन्हेंस्मेंट कम रोशनी में भी बेहतर फोटो देता है. इसे फोन में स्टोर करने के लिए एक स्लॉट भी है. इसमें पहला गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 है, जो कॉर्निंग का लेटेस्ट वर्जन है. गैलेक्सी S लाइन पर क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगा है.

इसे भी पढ़ें: Top Smartphone Under 18,000: बहुत ही गजब के हैं 18 हजार से कम कीमत वाले ये फोन, देखिए लिस्ट

Tags

Share this story