Samsung OLED TV: बैटरी का झंझट खत्म! सोलर चार्जिंग रिमोट कंट्रोल से लें 77 इंच सैमसंग स्मार्टटीवी के मजे

 
Samsung OLED TV: बैटरी का झंझट खत्म! सोलर चार्जिंग रिमोट कंट्रोल से लें 77 इंच सैमसंग स्मार्टटीवी के मजे

Samsung OLED TV: घर के लिए खरीदना चाहते हैं स्मार्टटीवी तो सैमसंग का 77 इंच स्मार्टटीवी तुरंत खरीद लें. इसमें आपको बेहतर साउंड और पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. साथ ही OTT प्लेटफॉर्म पर आप बेहतरीन वेबसीरीज देख सकते हैं. स्मार्टटीवी के साउंड डॉल्बी एटमॉस ऑडियो हैं जो आपको थियेटर वाली फीलिंग देंगे. इसमें वन कनेक्ट बॉक्स भी है. टीवी में OTS+ सपोर्ट भी है. गेमिंग के लिए मोशन एक्सीलरेट टर्बो दिया हुआ है. इसकी मदद से हर वीडियो क्वालिटी दमदार दिखेगी. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 4K क्वालिटी की डिस्प्ले नजर आती है. डिस्प्ले कलर की बड़ी रेंज के लिए ये पेंटोण्ड सर्टिफाइड है.

अगर आपको वीडियो गेम खेलने का शौक है तो ये स्मार्टटीवी आपके लिए एकदम परफेक्ट है. मोशन एक्सेलेरेट की बदौलत आप एक अलग लेवल का वीडियो देख पाएंगे. कंपनी ने इसमें खास फीचर इनबिल्ट किये हैं. डिस्प्ले इसकी 144hz रिफ्रेश रेट के साथ मिनी मैप जूम और कई गेमिंग फ़ीचर्स देती है.

WhatsApp Group Join Now

Samsung OLED TV की क्या है कीमत

मार्केट में इसकी कीमत 1,69,990 रुपए है. ये खास रिटेलर्स के पास उपलब्ध है. स्मार्टटीवी के साथ कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है. अगर आपके पास लिस्टेड बैंक के कार्ड हैं तो 20 फीसदी का कैशबैक मिल सकता है. इसका रिमोट एक खास टेक्नोलॉजी से बनाया गया है जो सोलर पावर्ड है. आप रिमोट से स्क्रीन की ब्राइटनेस को कंट्रोल कर सकते हैं.

इसकी डिजाइन काफी यूनिक है और इनफिनिटी डिजाइन की तरह बनाई गई है. रिमोट की खासियत ये है कि अगर धूप की रोशनी नहीं मिल रही है तो वो कमरे की लाइट से भी चार्ज होने की क्षमता रखता है. ये खास फीचर सिर्फ सैमसंग स्मार्टटीवी में दिया जा रहा है. आज ही आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर चुनिंदा रिटेल स्टोर्स में विजिट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Vivo S17 Pro: धुआंधार तरीके से फोन फटाफट हो जाएगा चार्ज, मिल रही 80W फास्ट चार्जिंग, जानें कीमत

Tags

Share this story