जल्द लॉन्च होंगे Samsung के शानदार 5G फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर

 
जल्द लॉन्च होंगे Samsung के शानदार 5G फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर

अगर नया 5G फोन लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइए, क्योंकि दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही भारत में अपने दो नये 5G स्मार्टफोन लाने वाली है इसमें एक Galaxy A33 5G होगा, जो हाल ही में ऑनलाइन लीक हुआ था. अब सामने आई 91Mobiles की एक रिपोर्ट मुताबिक, कि अपकमिंग Galaxy A33 5G फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A33 5G की कीमत 25,000 रूपये के आस-पास होगी. इस फोन के साथ कंपनी एक बजट फोन को भी लॉन्च करेगी जो Galaxy A13 5G के नाम से आएगा. उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को फरवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है और रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में Galaxy A13 के 4G वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Galaxy A33 5G स्पेसिफिकेशन

पिछले महीने ही Galaxy A33 5G के रेंडर्स लीक हुए थे, रेंडर्स के मुताबिक इस फोन में 6.4-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है साथ ही उम्मीद है कि ये डिस्प्ले इनफिनिटी-यू-शेप नॉच के साथ आएगा. Galaxy A33 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है साथ ही उम्मीद है कि ये कैमरा सेटअप A32 मॉडल जैसा ही होगा. आने वाले A33 5G स्मार्टफोन में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा. ये फोन 4 कलर वेरिएंट- ब्लैक, व्हाइट, लाइट और ब्लू में आएगा. उम्मीद है कि Galaxy A33 5G में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर मिलेगा.

Galaxy A13 5G स्पेसिफिकेशन

कंपनी फरवरी 2022 में भारतीय बाजार में Galaxy A13 5G को लॉन्च करने वाली है माना जा रहा है कि ये एक बजट रेंज का फोन होगा. फीचर्स की बात करें तो Galaxy A13 5G में 6.5-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. ये फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कीमत की बात करें तो अमेरिका में Galaxy A13 5G की कीमत 249.99 डॉलर ( लगभग 18,588 रूपये ) है. उम्मीद है कि भारत में इस फोन की कीमत कम रहेगी.

यह भी पढें: ये है Jio के धांसू प्लान! मिलेगा फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और भरपूर डेटा, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story