SARRVAD Solar Generator: गर्मी में लाइट चली जाए तो अब कोई गम नही! आ गया सोलर जनरेटर, जानें खूबी

 
SARRVAD Solar Generator: गर्मी में लाइट चली जाए तो अब कोई गम नही! आ गया सोलर जनरेटर, जानें खूबी

SARRVAD Solar Generator: आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में आप सोलर लाइट से लेकर सोलर पैनल तक आसानी से देख सकते हैं. जहां लाइट की समस्या रहती है और बिजली बिल ज्यादा आता है वहां के लिए सोलर जनरेटर एक मात्र उपाय है. ये सोलर जनरेटर बिजली जाने के बाद भी घर के कूलर पंखे समेत कई अन्य डिवाइसेज को पावर सप्लाई कर सकता है. लोड बढ़ने की वजह से बिजली कटना शुरू हो जाती है, ऐसे में बार-बार बिजली जाती रहे तो आपके इनवर्टर भी काम करना बंद कर देते हैं.ऐसे में ये डिवाइस आपके घर की बिजली की जरूरतों को पूरा करता है, साथ ही साथ इसकी मदद से आप आसानी कहीं पर और कभी भी बिजली की सप्लाई दे सकते हैं.

गर्मियां शुरू होते ही लाइट जाने की समस्या अक्सर बनी रहती है. ऐसे में इन्वर्टर भी साथ नहीं देता है. सिर्फ सोलर पावर जनरेटर है जो 24 घंटे फ्री में बिजली दे सकता है. सूरज की रौशनी से चार्ज होने वाला ये जनरेटर वाकई कमाल का है. ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

SARRVAD Solar Generator की क्या है खूबी

टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ये घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है. आप इससे किसी आईफोन को 25 बार चार्ज कर सकते हैं. इस जनरेटर का पूरा नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है. ये आकार में काफी छोटा होता है और आप आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं.

आप आसानी से इस सोलर पावर जेनरेटर को 52,000 रुपये की किफायती कीमत में खरीद सकते हैं. आप चाहें तो इसे पावर सॉकेट की मदद से भी चार्ज कर सकते हैं जिसमें समय थोड़ा ज्यादा लगता है लेकिन ये एक आसान और बिना खर्च का तरीका है. ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं या फिर चला सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Redmi A2: ख़त्म हुईं इंतजार की घड़ियां! आज से शुरू हो रही रेडमी के इस फोन की बिक्री, जानिए खासियत

Tags

Share this story