Security Camera: बिना मुड़े हर तरफ कवर करेगा ये कैमरा, जानें इसकी खासियत

 
Security Camera: बिना मुड़े हर तरफ कवर करेगा ये कैमरा, जानें इसकी खासियत

Security Camera: घर और ऑफिस की सेफ्टी के लिए लोग सीसीटीवी कैमरा लगवाते हैं. आजकल बाजार में ऐसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले कैमरे आ गए हैं जो बिना घूमे पूरे एरिया को कैप्चर करते हैं.

Security Camera से मिलती है 100% सिक्योरिटी

चोरी और लूटपाट की घटनाओं से बचने के लिए भी सिक्योरिटी कैमरा लगाते हैं. 360 degree कैमरा घर की सभी दिशाओं में घूमकर इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है. इस कैमरे का नाम MI Xiaomi Wireless Home Security Camera 2i 2022 Edition है.

Security Camera: बिना मुड़े हर तरफ कवर करेगा ये कैमरा, जानें इसकी खासियत

इसकी खास बात ये है कि ये अपनी जगह पर बैठे हुए आसानी से चारों दिशाओं में घूम सकता है. इसमें एक मूविंग प्लेटफॉर्म दिया है जिसमें एक मोटर लगी है. इसकी वजह से ये अपने चारों तरफ आसानी से निगरानी कर सकता है.

अंधेरे में भी ये कैमरा करता है कैप्चर

ये कैमरा रात में भी इंफ्रारेड की मदद से वीडियो बना सकता है और इसे 7 दिनों तक क्लाउड में स्टोर करके भी रख सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 4,449 रुपये है लेकिन ग्राहक आसानी से इसे सिर्फ 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कैमरा आसानी से कॉलिंग के लिए भी काम में लाया जा सकता है. इसे लगाने के बाद आप चिंतामुक्त हो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कुछ इलाके ऐसे हैं जहां चोरी और डकैती की घटनाएं काफी ज्यादा होती हैं ऐसे इलाकों में लोगों को सुरक्षा का डर सताता है. अब बाजार में अच्छे विकल्प मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Meeting: अब वीडियो कॉल में एक लिंक से हो सकते हैं शामिल, जानें क्या है नया फीचर

Tags

Share this story