{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Realme 10 का टनाटन कैमरा और प्राइस देख मन में फूटने लगेंगे लड्डू, जानिए इस नए फोन के फीचर्स

 

बाजार में या ऑनलाइन जब कोई स्मार्टफोन खरीदने जाता है तो वो सबसे पहले उसके प्राइस और फीचर्स पर ही निगाह डालता है. तो अगर अगर ऐसा ही फोन खोज रहे हैं तो Realme 10 का ये नया फोन आपके लिए ही है क्योंकि इस फोन में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं, वो भी 15,000 तक की रेंज में. आइए जानते हैं कि कंपनी के इस फोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में...

Realme 10 Camera

Realme 10 4G स्मार्टफोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है. साथ ही 2MP का मैक्रो कैमरा और पीछे की तरफ एक LED फ्लैश मिल रहा है, जिससे आप एक अच्छी क्वालिटी वाली तस्वीर खींच सकते हैं. इसके अलावा फोन एक 16-मेगापिक्सेल कैमरा से लैस है. 

Realme 10 Battery

वहीं Realme 10 4G फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें इन-बॉक्स 33W चार्जर का उपयोग किया जा सकता है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इसमें किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है. इसके अलावा फोन में MediaTek Helio G99 SoC, 4GB/8GB LPDDR4x RAM, 8GB तक वर्चुअल रैम और 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज मिल रहा है.

Realme 10 feature

वहीं इस नए फोन में डिवाइस Realme UI 3.0-आधारित Android 12 पर चलेगा, जो कि अन्य सुविधाओं के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) के लिए समर्थन लाता है. इसके अलावा Realme 10 में 6.4-इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन है जिसमें 2400x 1080 पिक्सल का FHD + रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो है.

Realme 10 Price

बात करें Realme 10 4G के लांच हुए की प्राइस की तो इसमें क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक रंग में उतारा गया है. 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन IDR 2,799,000 (14,563 रुपये) का है. जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन IDR 3,199,000 (16,597 रुपये) का है.

ये भी पढ़ें: ट्विटर ने उतारा नया फीचर, खास अकाउंट को मिलेगी स्पेशल पहचान, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट