Selling Old Smartphone: अगर बेचने जा रहे हैं पुराना फोन तो पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

 
Selling Old Smartphone: अगर बेचने जा रहे हैं पुराना फोन तो पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

Selling Old Smartphone: आज का दौर स्मार्टफोन का है जो लगभग हर दूसरे आदमी के पास है. स्मार्टफोन के बिना आज के समय में रहना सोच से बिल्कुल परे है. मगर स्मार्टफोन को अक्सर बदलते रहना चाहिए. अगर हो सके तो उसे बेच देना चाहिए जिससे आप दूसरा मोबाइल खरीदने का कुछ पैसा भी जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आपका पुराना मोबाइल दूसरे के काम आ सकता है. कुछ 5 बातों को जरूर जान लें जिससे आपको परेशानी ना हो.

Selling Old Smartphone: अगर बेचने जा रहे हैं पुराना फोन तो पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

क्या है Selling Old Smartphone का पूरा सिस्टम?

हमारे स्मार्टफोन में लगभग सभी जानकारी होती है. इसमें बैंक डिटेल्स से लेकर कई पर्सनल चीजें भी होती हैं. अब अगर आप अपना स्मार्टफोन बेच रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ चीजों को कर लेना चाहिए. ऐसा ना करने पर आपको परेशानी हो सकती है तो यहां बताए टिप्स जरूर जान लें.

WhatsApp Group Join Now
  1. बैकअप ले लें: जब भी अपना पुराना फोन बेचें तो अपना बैकअप निकालकर उस मोबाइल को रिसेट कर देना चाहिए. मोबाइल से सभी फाइल्स को डिलीट कर देना चाहिए लेकिन उससे पहल उसका बैकअप जरूर ले लें.
  2. डेटा कर लें सेव: कुछ डेटा को आप बैकअप में नहीं ले सकते हैं. इसके लिए आपको उस डेटा को दूसरी हार्ड डिस्क, पैन कार्ड या दूसरे मोबाइल में सेव जरूर कर लें. अगर आपके पास स्टोरेज का विकल्प नहीं है तो गूगल ड्राइव में उसे सेव कर सकते हैं.
  3. फोन को कर लें फॉर्मेट: किसी को अपना पुराना मोबाइल देने से पहले उसे फॉर्मेट कर लें. इससे आपके फोन में पुराना कुछ भी नहीं बचता है. इससे आपको मोबाइल में डेटा होने की संभावना काफी कम हो जाती है.
  4. सोशल मीडिया अकाउंट करें लॉगआउट: फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और जीमेल आईडी समेत जितने अकाउंट्स हैं तो उन्हें लॉगआउट कर लें. इससे आपके अकाउंट हैक ना हो सकें. खासकर पेमेंट करने वाली ऐप्स को जरूर लॉगआउट करके डिलीट कर दें.
  5. जिसे फोन बेचें उनकी डिटेल रखें: आप अपने स्मार्टफोन को जिस शख्स को बेच रहे हैं उसकी डिटेल जरूर रख लें. उनकी डिटेल रखने से ये रहेगा कि आपको भविष्य में अगर समस्या आई तो आप उसे ढूंढ सके. इसके अलावा आप जिस समय फोन बेचें तो उसकी डेट, समय और उसका साइन जरूर रख लें.

इसे भी पढ़ें: iPhone 12 Discount: 60 हजार रूपए के आईफोन में भारी कटौती! जानें कितने फीसदी मिलेगी छूट

Tags

Share this story