Shockproof Electric Bed: कंबल में लगती है सर्दी तो घर ले आइये बेड वार्मर, जानें खासियत

 
Shockproof Electric Bed: कंबल में लगती है सर्दी तो घर ले आइये बेड वार्मर, जानें खासियत

Shockproof Electric Bed: सर्दियों में सबसे ज्यादा दिक्कत सोते वक्त होती है जब भीषण ठंड लगती है. कई बार कंबल-रजाई भी काम नही आती है. ऐसे में आप इलेक्ट्रिक बेड वार्मर खरीद सकते हैं. ये बेड वार्मर इलेक्ट्रिक होते हैं और मिनटों में आपको अच्छी नींद सुलाने में काम आते हैं.

हीटर बाजार में काफी महंगे मिलते हैं और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है. घरों में जलने वाले कोयले से धुआं होता है जिससे तरह-तरह की बीमारियां पैदा होती हैं. इस इलेक्ट्रिक बेड वार्मर से ऐसा कुछ भी नही होता है. आपको इससे बिल्कुल सर्दी नही लगेगी.

Shockproof Electric Bed की क्या है खूबी

साकेट की मदद से आप बेड को मिनटों में गर्म कर सकते हैं. लोगों में डर होता है कि बेड पर बिछाने के बाद ऑन करते ही यह करेंट न दे. लेकिन बता दें, यह शॉकप्रूफ होती है. आप आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दिखने में एकदम ब्लैंकट जैसी लगती है, लेकिन काम पूरा बेडशीट का करती है. इसमें कई कलर ऑप्शन्स मिल जाते हैं. आपको ये करीब दो हजार रुपए तक मिल जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Shockproof Electric Bed: कंबल में लगती है सर्दी तो घर ले आइये बेड वार्मर, जानें खासियत
electric bed warmer

बेड वार्मर के साथ क्या रखें सावधानी

यह वॉटरप्रूफ है, लेकिन इसको वॉशिंग मशीन में धोने की गलती न करें, क्योंकि तार में पानी जाने के बाद यह हीटिंग करना बंद कर देगी. इसके अलावा ध्यान रहे कि बच्चे को बेडशीट पर अकेले न छोड़े. अगर बच्चा तार खींच दे तो दुर्घटना हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Room Temperature: बिना हीटर के सर्दी में कैसे गर्म करें कमरा? बिजली बचाने का सबसे आसान जुगाड़, जानें क्या है तरीका

Tags

Share this story