SBI credit card: आप अगर SBI के ग्राहक हैं और आपके पास क्रेडिट कार्ड (SBI credit card) है तो आप इस महीने(जून) में खरीदारी पर शानदार ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं. इनमें आप शानदार कैशबैक के साथ एलईडी टीवी (TV) या AC पर कैशबैक ले सकते हैं. और Amazon पर लगने वाली सेल में छूट पा सकते हैं. ये छूट कितने रुपए की होगी आज हम आपको इस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं. तो चलिए पढ़ना शुरू करिए इस खबर को.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड से आगामी 1-3 जून के बीच लगने वाली Amazon Super Value Days सेल में खरीदारी पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. आपको कम से कम 2500 रुपये की शॉपिंग करनी होगी औऱ मैक्सिमम डिस्काउंट 300 रुपये मिलेगा.

SBI क्रेडिट कार्ड से मित्सुबिशी की एयर कंडीशनर यानी AC खरीदने पर कस्टमर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है. यह ऑफर 30 जून 2022 तक है. ध्यान रहे यह ऑफर सिर्फ EMI ट्रांजैक्शन पर लागू है. इसमें ज्यादा से ज्यादा कैशबैक 2500 रुपये है.
अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से फ्लेक्सीपे खरीदारी करते हैं तो आपको कम ब्याज चुकाना होगा और प्रोसेसिंग फीस भी 100 प्रतिशत माफ कर दिया जाएगा. फ्लेक्सीपे खरीदारी पर यह ऑफर 15 जून 2022 तक वैलिड है.
अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो आप 20 हजार रुपये तक के कैशबैक पर सोनी ब्रांड का टीवी खरीद सकते हैं. यह ऑफर 30 जून 2022 तक वैलिड है. हालांकि इस ऑफर के तहत प्रति कार्ड एक बार ही खरीदारी कर सकते हैं. इसमें चुनिंदा टीवी पर 10 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है.
अगर आप ऑनलाइन स्टोर RG Cellulars पर खरीदारी करते हैं तो आपको 7.5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है. यह ऑफर 20 जून 2022 तक वैलिड है. इसमें मैक्सिमम कैशबैक 2000 रुपये प्रति कार्ड मिलेगा.
ये भी पढ़ें : इस बैंक के साथ Airtel ने की साझेदारी, लॉन्च किया Credit Card