क्या Elon Musk को ट्विटर के CEO का पद छोड़ देना चाहिए? जानिए इस पर यूजर्स की राय

 
क्या Elon Musk को ट्विटर के CEO का पद छोड़ देना चाहिए? जानिए इस पर यूजर्स की राय

ट्विटर का सीईओ (CEO) बनने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) ने नियमों में कई सारे बदलाव किए हैं, जिसके कारण यूजर्स उनके इस रवैये से काफी दुखी हैं, ये हम नहीं कह रहे हैं. जब मस्क ने अपने यूजर्स से सवाल कर पूछा कि 'क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए? और नीचे वोटिंग करने का ऑप्शन सोशल मीडिया के यूजर्स को दिया. इस पर 57 प्रतिशत लोगों का कहना वह अपने इस पद को छोड़ दें.

दरअसल, एलन मस्क ने यह ट्वीट कर यूजर्स के लिए वोटिंग पोल खुद आयोजित किया है जिसमे उन्होंने लोगों की राय मांगी है और पूछा है कि क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए? मैं इस मतदान के परिणामों का पालन करूंगा'. इस पर 57.1% यूजर्स ने हां का रिप्लाई दिया है और 42.9% यूजर्स ने नहीं कहा है. बता दें कि यह पोल छह घंटे बाद खत्म होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now
क्या Elon Musk को ट्विटर के CEO का पद छोड़ देना चाहिए? जानिए इस पर यूजर्स की राय

इस पोल को आयोजित करने के कुछ घंटों बाद मस्क ने लोगों को आगाह कर अपने ट्वीट में लिखा है कि "जैसा कहा जा रहा है, सावधान रहें आप क्या चाहते हैं, आप इसे प्राप्त भी कर सकते हैं'.

देखा जाए तो सबसे पहले आते ही उन्होंने ब्लू टिक पाने वालों से चार्ज वसूलने का नियम निकाला फिर नियमों का उल्लंघन करने पर मस्क ने बहुत सारे अकाउंट पर शिकंजा भी कंसा. कुछ दिनों पहले मस्क पत्रकारों से उलझ गए थे जिससे उन्होंने सबके ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिए फिर बाद में सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी अकाउंट फिर से बहाल कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: तगड़ी बैटरी के साथ 8 दिन तक चलेगी ये स्मार्टवॉच, जेट ब्लैक कलर में दिखेगी स्टाइलिश, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story